scorecardresearch
 

सात फेरे लेने के बाद Vicky Kaushal ने किया प्यार का इजहार, सुनकर भावुक हुईं Katrina Kaif!

सूत्र के मुताबिक, वरमाला सेरेमनी और शादी के बाद विक्की कौशल ने एक स्पीच दी थी. कैसे कटरीना ने उनकी जिंदगी बदल दी. विक्की, कटरीना से कितना प्यार करते हैं. यह सब सुनकर कटरीना काफी इमोशनल हो गई थीं. विक्की की स्पीच काफी हार्ट टचिंग थी. 

Advertisement
X
विक्की कौशल, कटरीना कैफ
विक्की कौशल, कटरीना कैफ
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कटरीना हुईं इमोशनल
  • विक्की ने दी थी स्पीच

बॉलीवुड एक्टर कटरीना कैफ ने विक्की कौशल संग सात फेरे लिए हैं. यह साल 2021 का सबसे ज्यादा हाइलाइट होने वाला टॉपिक रहा है. कई महीनों से दोनों की शादी करने की चर्चा चल रही थी. अब आखिरकार दोनों एक-दूसरे के हो चुके हैं. 7-9 दिसंबर के बीच इनकी शादी की सभी रस्में चलीं. 9 दिसंबर को दोनों ने सिक्स सेंसेस फोर्ट बरवाड़ा में शादी रचाई. इस दौरान की दोनों की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रही हैं. 

Advertisement

मेहंदी, हल्दी से लेकर शादी के दौरान की कई फोटोज सोशल मीडिया पर सामने आई हैं. शादी में कबीर खान, मिनी माथुर शामिल हुए. हालांकि, इंडस्ट्री के कई लोग इनकी शादी में ओमिक्रॉन के चलते शामिल न हो सके. कटरीना और विक्की दोनों ही जल्द मुंबई में रिसेप्शन ऑर्गेनाइज करेंगे, जहां इंडस्ट्री के सभी लोग शामिल होंगे. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif)

कटरीना हुईं इमोशनल
रिपोर्ट्स की मानें तो विक्की कौशल एक विंटेज कार में मंडप में पहुंचे थे. इनके साथ बाराती मौजूद रहे, जिसमें विक्की के पिता, भाई सनी कौशल और मां समेत दोस्त शामिल रहे. कपल ने पारंपरिक तौर से सात फेरे लिए. बॉलीवुड बबल के एक सूत्र के मुताबिक, वरमाला सेरेमनी और शादी के बाद विक्की कौशल ने एक स्पीच दी थी. कैसे कटरीना ने उनकी जिंदगी बदल दी. विक्की, कटरीना से कितना प्यार करते हैं. यह सब सुनकर कटरीना काफी इमोशनल हो गई थीं. विक्की की स्पीच काफी हार्ट टचिंग थी. 

Advertisement

मेहंदी वाले हाथों में दिखी इंगेजमेंट रिंग, इतनी है कीमत

साल 2019 से दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. आखिर में दोनों ने अपने रिलेशन को अगले स्टेप की ओर ले जाने का फैसला लिया और शादी के बंधन में बंधे. दोनों ने अपने रिलेशनशिप पर आजतक कोई बयान नहीं दिया था. हमेशा ही चुप्पी साधे रखी थी. 

 

Advertisement
Advertisement