scorecardresearch
 

Katrina Kaif का इंस्टा अकाउंट हुआ हैक! प्रोफाइल में दिखा ये नाम, शॉक हुए फैंस

कटरीना के फैंस परेशान हो गए. उनको लगा एक्ट्रेस का इंस्टा अकाउंट हैक हो गया है. लेकिन कुछ ही देर में वापस अकाउंट पर कटरीना का ही नाम बोल्ड लेटर्स में दिखने लगा. ट्विटर एक्ट्रेस के प्रोफाइल का स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है.

Advertisement
X
कटरीना कैफ
कटरीना कैफ

बॉलीवुड की दुनिया में उस वक्स हलचल मच गई जब कटरीना कैफ (Katrina Kaif) के इंस्टाग्राम अकाउंट का नाम बदला हुआ पाया गया. एक्ट्रेस के अकाउंट पर कमेडिया मोडरेट्स (Camedia Moderatez) नाम शो किया तो फैंस के बीच हलचल मच गई. कई यूजर्स ने अकाउंट का स्क्रीनशॉट लेकर ट्विटर पर पोस्ट करना शुरू कर दिया और ये कयास लगाए जाने लगे कि कटरीना का अकाउंट हैक हो चुका है. 

Advertisement

कटरीना का इंस्टाग्राम अकाउंट हैक
कटरीना ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक सुंदर सी तस्वीर शेयर की थी, जहां वो फ्लोरल ड्रेस में जलवे बिखेरती दिख रही थी. इस फोटो पोस्ट कर कटरीना ने कैप्शन में हिंट दिया था कि जल्द ही शाहरुख खान की वाइफ गौरी खान के साथ उनका कोई नया प्रोजेक्ट आने वाला है. इस तस्वीर पर गौरी ने भी कमेंट कर कहा था- ''इस ग्रैंड रिवील के इंतजार में.'' इसके तुरंत बाद ही कटरीना की प्रोफाइल में होने वाले बदलाव को लोग समझ नहीं पाए और अकाउंट हैक होने की बात कहने लगे. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif)

 

लेकिन आपको बता दें कि इंस्टाग्राम अकाउंट का नाम कटरीना ने खुद बदला था, ना कि उनकी आईडी हैक हुई थी. एक्ट्रेस ने कमेडिया मोडरेट्स नाम बदला और फिर थोड़ी ही देर में हैकिंग की अटकलों पर विराम लगाते हुए वापस कटरीना कैफ भी कर दिया. लेकिन इतनी ही देर में फैंस के बीच हलचल मचनी तो तय थी. कटरीना के इंस्टाग्राम अकाउंट को 66 मिलियन से भी ज्यादा लोग फॉलो करते हैं. कटरीना के वापस नाम बदल लेने पर फैंस इसे प्रमोशनल स्ट्रेटेजी बता रहे हैं. अब ये तो वक्त ही बताएगा ये प्रमोशनल ट्रिक थी या कटरीना की अपनी कोई नई रणनीति.  

Advertisement

यहां देखें स्क्रीनशॉट...

वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस जल्द ही फोन भूत में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में कटरीना के साथ ईशान खट्टर और सिद्धांत चतुर्वेदी भी नजर आएंगे. ये फिल्म 4 नवंबर को थियेटर्स में रिलीज होगी. कटरीना फिल्म का प्रमोशन करने के लिए कॉफी विद करण के शो पर भी दिखाई देंगी. लेकिन एक्ट्रेस अपने पति विक्की कौशल नहीं बल्कि फोन भूत की स्टार कास्ट ईशान और सिद्धांत के साथ कॉफी काउच की शोभा बढ़ाती दिखेंगी. 

 

Advertisement
Advertisement