कटरीना कैफ बॉलीवुड इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं. साल 2003 में बॉलीवुड में डेब्यू करने वालीं कटरीना कैफ ने ढेरों किरदार निभाए हैं. हालांकि एक किरदार जो अब कॉमन-सा हो गया है वह है दुल्हन का. कटरीना कैफ ने कई फिल्मों में ऐसी लड़की का किरदार निभाया है, जिसकी शादी होने वाली है. और अक्सर यह देखने को मिला है कि कटरीना कैफ फिल्मों में अपनी शादी से मंडप को छोड़कर भाग जाती हैं. आइए आपको इन फिल्मों के बारे में बताएं-
अजब प्रेम की गजब कहानी - फिल्म में कटरीना कैफ का किरदार जेनी अपने बॉयफ्रेंड से शादी करने जा रही होती है. हालांकि अंत में उसे समझ आता है कि वह प्रेम यानी रणबीर कपूर से प्यार करती है. ऐसे में जेनी अपनी शादी से भाग जाती है.
नमस्ते लंदन - फिल्म नमस्ते लंदन में कटरीना का वेडिंग लुक जबरदस्त था. हालांकि वह फिल्म में अपनी शादी को छोड़कर अपने पहले से पति रहे अक्षय कुमार के पास भाग जाती हैं.
फैंस को पसंद आया प्रियंका चोपड़ा का एटीट्यूड, प्रिंस विलियम-केट को किया इग्नोर
सिंह इज किंग - अक्षय कुमार के साथ कटरीना कैफ एक बार फिर इस फिल्म में नजर आई थीं. फिल्म में कटरीना की शादी उनके मंगेतर रणवीर शोरे से हो रही होती है. हालांकि उन्हें समझ आता है कि अक्षय उनका असली प्यार हैं. ऐसे में कटरीना शादी छोड़, अक्षय के साथ हो लेती हैं.
पार्टनर - फिल्म पार्टनर में बहुत मेहनत करके सलमान खान, गोविंदा और कटरीना के दिलों के तार जोड़ते हैं. हालांकि कटरीना के अमीर पिता को उनकी शादी ऊंचे घराने में करवानी होती है. ऐसे में कटरीना की शादी में उन्हें भगाने गोविंदा, सलमान खान और लारा दत्ता पहुंचते हैं और कामयाब भी हो जाते हैं.
इसके अलावा कटरीना कैफ मैंने प्यार क्यों किया और मेरे ब्रदर की दुल्हन में भी अपनी शादी के बीच से जा चुकी हैं. जाहिर है कि कटरीना कैफ बॉलीवुड की अल्टीमेट रनअवे ब्राइड हैं.