scorecardresearch
 

Merry Christmas के सेट से Katrina Kaif की तस्वीरें लीक, साउथ एक्ट्रेस संग किस मुद्दे पर हो रही बात?

कटरीना कैफ की नई फिल्म की रिलीज का इतंजार करने वाले फैंस के लिए गुडन्यूज है. कटरीना कैफ की फिल्म की रिलीज से पहले उनकी सेट से तस्वीरें वायरल हो रही हैं. फिल्म मैरी क्रिसमस के सेट से आई इन तस्वीरों में कटरीना स्टनिंग लग रही हैं.

Advertisement
X
कटरीना कैफ-राधिका शरतकुमार
कटरीना कैफ-राधिका शरतकुमार
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मैरी क्रिसमस में नजर आएंगी कटरीना कैफ
  • कटरीना की लेटेस्ट तस्वीरें आपने देखी क्या?

बॉलीवुड की गॉर्जियस एक्ट्रेसेज में शुमार कटरीना कैफ की फिल्मों का फैंस काफी समय से इंतजार कर रहे हैं. वैसे तो कटरीना की अभी कई फिल्में पाइपलाइन में हैं. जिन्हें देखने के लिए फैंस को थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा. पर... तब तक के लिए हम आपके लिए एक सरप्राइज लेकर आए हैं. 

Advertisement

कटरीना कैफ की तस्वीरें वायरल

क्या है ये सरप्राइज चलिए बताते हैं. कटरीना कैफ की सोशल मीडिया पर फिल्म सेट से तस्वीरें वायरल हो रही हैं. मूवी मैरी क्रिसमस से सेट से वायरल हुईं इन तस्वीरों में कटरीना कैफ साउथ की पॉपुलर एक्ट्रेस राधिका शरतकुमार संग नजर आ रही हैं. तस्वीरों में कटरीना कैफ रेड एंड व्हाइट ड्रेस में स्टनिंग लग रही हैं. वहीं राधिका कॉप लुक में दिख रही हैं. फोटोज से साफ नजर आ रहा कि दोनों किसी बात पर गंभीरता से बात कर रहे हैं. 

Jersey Review: उम्दा एक्टिंग से दिल जीत लेंगे शाहिद कपूर, इमोशनल कर देगी 'जर्सी'

राधिका शरतकुमार-कटरीना कैफ

कब रिलीज होगी मैरी क्रिसमस?

कटरीना कैफ के फैंस के लिए ये तस्वीरें किसी ट्रीट से कम नहीं हैं. कटरीना की इन लीक फोटोज ने फैंस को ये फिल्म देखने के लिए और बेसब्र बना दिया है. फिल्म मैरी क्रिसमस में कटरीना कैफ पहली बार साउथ सुपरस्टार विजय सेतुपती संग स्क्रीन शेयर करेंगी. 25 दिसंबर 2021 को फिल्म की अनाउंसमेंट हुई थी. बस तभी से इस फिल्म को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट चरम पर है. फिल्म मैरी क्रिसमस का डायरेक्शन श्रीराम राघवन ने किया है. कटरीना ने अपनी पोस्ट में बताया था कि वो हमेशा से डायरेक्टर श्रीराम संग काम करना चाहती थीं. 

Advertisement
कटरीना कैफ-राधिका शरतकुमार

तंबाकू ब्रांड के एड की फीस ना लौटाने पर ट्रोल Akshay Kumar, माफीनामे पर उठे सवाल, लोग बोले- विज्ञापन रोको, फीस लौटाओ

जानें कटरीना की अपकमिंग फिल्मों के बारे में

मैरी क्रिसमस के अलावा कटरीना कैफ की टाइगर 3, फोन भूत , जी ले जरा जैसी मूवीज पाइपलाइन में हैं. कटरीना कैफ टाइगर 3 में अपने खास दोस्त सलमान खान संग फिर से स्क्रीन शेयर करेंगी. टाइगर फ्रेंचाइजी की हर फिल्म में कटरीना और सलमान की जोड़ी दिखी है. लोगों को उनकी ये जोड़ी काफी पसंद भी आती है. टाइगर 1 और 2 को जबरदस्त सफलता मिली थी. देखना होगा फिल्म का तीसरा पार्ट कैसा प्रर्दशन करता है. 

Advertisement
Advertisement