बॉलीवुड एक्टर कटरीना कैफ और विक्की कौशल के पैरेंट्स एक-दूसरे को जानने की अच्छी कोशिश में जुटे हैं. सभी साथ में शादी की रस्मों के लिए सिक्स सेंसेस फोर्ट बरवाड़ा में हैं. 7 दिसंबर को प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन हुआ. सूत्र के मुताबिक, कटरीना कैफ की मम्मी सुजैन ने विक्की कौशल के पैरेंट्स को लंदन आने के लिए इन्वाइट किया है. कहा जा रहा है कि विक्की के पैरेंट्स जनवरी के महीने में लंदन ट्रैवल कर सकते हैं.
कटरीना की मम्मी ने किया विक्की के पैरेंट्स को इन्वाइट
खबरों के अनुसार, विक्की कौशल और कटरीना कैफ की मेहंदी सेरेमनी 7 दिसंबर को हो चुकी है. यह सेलिब्रेशन काफी ग्रैंड रहा. दोस्तों और परिवार वालों के साथ कपल ने अच्छा समय बिताया. 8 दिसंबर को हल्दी और संगीत सेलिब्रेशन होगा. दोपहर में हल्दी और रात में संगीत की तैयारियां की गई हैं. नाश्ता गेस्ट को रिजॉर्ट में सर्व किया जा चुका है. कपल तैयार होने के लिए अपने रूम्स में जा चुका है.
इंडिया टुडे के सूत्र के मुताबिक, दो हल्दी सेरेमनी होंगी. कटरीना कैफ की बहन और उनके पति के अलावा परिवार के लोग हल्दी सेरेमनी में हिस्सा लेंगे. सभी के लिए यह पहला एक्सपीरियंस होगा. एक हल्दी सेरेमनी 9 दिसंबर को होगी जो पारंपरिक होगी. शादी से पहले यह सेरेमनी रखी जाएगी. विक्की कौशल 9 दिसंबर को इस हल्दी सेरेमनी का हिस्सा होंगे.
जब Katrina Kaif ने बताया किन तीन चीजों से लड़के पा सकते हैं उनकी अटेंशन?
ग्रैंड वेडिंग के बाद कटरीना कैफ के परिवार ने एक प्राइवेट गाड़ी बुक की है, जिसमें वह सिटी के आसपास घूमेंगे. इस शादी में आने वाले मेहमानों को रॉयल एक्सीपीरिएंस मिलेगा. उनके लिए कुछ नियम भी बनाए गए हैं. शादी में फोन का इस्तेमाल नहीं करना है, कोई फोटो या वीडियो नहीं लेना है, शादी की जगह पर अपना कोई वीडियो नहीं बनाना है, वेन्यू का लाइव लोकेशन शेयर नहीं करना है, आरटी पीसीआर टेस्ट करा कर आना है. शादी के सभी सेलिब्रेशन्स काफी प्राइवेट रखे जा रहे हैं.