कुछ ही दिनों पहले कटरीना कैफ (Katrina Kaif) की प्रेग्नेंसी की अफवाह तेज हुई है. सोशल मीडिया और बॉलीवुड इवेंट्स से कटरीना कैफ नदारद नजर आ रही हैं. वह कहीं भी एक्टिव नहीं दिख रहीं. कई फैन्स का कहना है कि कटरीना कैफ मां बनने वाली हैं. हालांकि, इसकी जानकारी कटरीना कैफ या फिर विक्की कौशल की तरफ से नहीं दी गई है. लेटेस्ट रिपोर्ट्स की मानें तो 'टाइगर 3' एक्ट्रेस प्रेग्नेंट हैं. 16 जुलाई को कटरीना कैफ अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. इस मौके पर एक्ट्रेस, विक्की कौशल संग मिलकर अपनी प्रेग्नेंसी की खबर को कन्फर्म कर सकती हैं, ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है.
कटरीना की प्रेग्नेंसी की हैं अटकलें
Asianet Newsable को सूत्र से पता चला है कि कटरीना कैफ प्रेग्नेंट हैं. विक्की कौशल संग एक्ट्रेस अपने पहले बेबी का स्वागत करने वाली हैं. कटरीना कैफ के बर्थडे पर कपल शायद इस न्यूज को ब्रेक कर सकता है, ऐसी उम्मीद जताई जा रही है. 16 जुलाई को कटरीना कैफ अपना 39वां बर्थडे मना रही हैं. फैन्स संग कपल गुडन्यूज 16 जुलाई के दिन ही शेयर कर सकता है.
कटरीना कैफ के बर्थडे के मौके पर उनकी आने वाली फिल्म 'फोन भूत' की रिलीज डेट की भी घोषणा की गई है. हालांकि, पहले यह फिल्म 7 अक्टूबर को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब यह थिएटर्स में 4 नवंबर को रिलीज होगी. अर्जुन कपूर की फिल्म 'कुत्ते' से इसकी बॉक्स ऑफिस पर भिड़ंत होनी तय हुई है. इसके साथ ही फिल्म के मेकर्स ने कटरीना कैफ को बर्थडे विशेज देते हुए सेट का भी एक बीटीएस (बिहाइंड द सीन) वीडियो शेयर किया है, जिसमें कटरीना कैफ, ईशान खट्टर और सिद्धांत चतुर्वेदी संग नटखट अंदाज में नजर आ रही हैं.
कुछ ही दिनों पहले कटरीना कैफ का बर्थडे सेलिब्रेट करने के लिए एक्ट्रेस पति विक्की कौशल संग मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई थीं. इनके साथ सनी कौशल और शरवरी वाघ भी नजर आए. साथ ही डायरेक्टर कबीर खान अपनी पत्नी मिनी माथुर संग भी इस वेकेशन पर गए हैं. यानी की तीनों ही कपल इस वेकेशन को साथ में एन्जॉय करने वाले हैं. हालांकि, अबतक तो कटरीना कैफ के बर्थडे से जुड़ी कोई भी फोटो सोशल मीडिया पर सामने नहीं आई है.