
बॉलीवुड एक्ट्रेस-डांसर मलाइका अरोड़ा के डांस की तो दुनिया दीवानी है. मगर एक्ट्रेस 47 साल की उम्र में फिटनेस फ्रीक हैं. उनकी पर्सनालिटी देख लोग हैरान रह जाते हैं. फैशन सेंस के मामले में भी मलाइका एकदम पर्फेक्ट हैं. बॉलीवुड की एक्ट्रेस तक उनकी रिस्पेक्ट करती हैं और ना जाने आज वे कितनी सारी महिलाओं के लिए एक इस्पिरेशन हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने एक वीडियो शेयर किया था. इस वीडियो पर कटरीना कैफ ने भी रिएक्ट किया है.
मलाइका ने शेयर किया वीडियो
मलाइका अरोड़ा ने इंस्टाग्राम पर अपना एक वीडियो शेयर किया है. 6 सेकंड के इस छोटे से वीडियो में वे स्टाइलिश ओलिव आउटफिट में नजर आ रही हैं. उनका मेकअप एकदम पर्फेक्ट है और वे खुले बालों में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. कई सारे फैंस उनके इस लुक को पसंद कर रहे हैं और प्यार भरे कमेंट्स कर रहे हैं. बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ भी खुद को मलाइका के इस लुक पर कमेंट करने से नहीं रोक सहीं. उन्होंने फायर इमोजी शेयर किया है.
सुपर डांसर 4 में आएंगी नजर
एक्ट्रेस ने हाल ही में बताया था कि किस तरह से मुंबई ट्रैफिक की वजह से उन्हें अपने वर्कप्लेस में पहुंचने में काफी देरी हो रही है और वे समय पर नहीं पहुंच पा रही हैं. एक्ट्रेस अपने वर्क कमिटमेंट को लेकर काफी अवेयर रहती हैं और पूरी जिम्मेदारी से अपना काम करती नजर आती हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो एक्ट्रेस अब सुपर डांसर सीजन 4 में शिल्पा शेट्टी की जगह जज की भूमिका में नजर आएंगी.
आलिया छिब्बा ही नहीं इन स्टार किड्स के कजिन भी रहते हैं चर्चा में
डेढ़ साल, 100 पोर्न मूवीज, करोड़ों की कमाई, राज कुंद्रा मामले में क्या-क्या हुए खुलासे?
फिटनेस फ्रीक नेचर की वजह से पॉपुलर
मलाइका अरोड़ा ने पिछले कुछ समय में अपने फिटनेस फ्रीक नेचर की वजह से खूब लाइमलाइट हासिल की है. योग पर बने उनके वीडियोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल होते हैं. इसके अलावा वे फैंस को हेल्दी फूड्स खाने के लिए भी मोटिवेट करती नजर आती हैं. मलाइका अपने डेली रूटीन से फैंस को रूबरू कराती रहती हैं. कई बार पैपराजी उन्हें मॉर्निंग वॉक पर भी स्पॉट करते हैं जिसके फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर आसानी से मिल जाते हैं.