scorecardresearch
 

शादी के बाद Katrina Kaif की पहली रसोई, ससुराल वालों को बनाकर खि‍लाया हलवा

अपने बनाए हलवे की फोटो को कटरीना कैफ ने बेहद खुशी से इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इस हलवे में कटरीना ने किशमिश भी डाली है. कांच की क्यूट से कटोरी में हलवा परोसकर कटरीना ने उसकी तस्वीर खींची और इंस्टा पर पोस्ट की. कटरीना ने बड़े गर्व ने इसको कैप्शन दिया- ''मैंने बनाया. चौका चढ़ाना.''

Advertisement
X
विक्की कौशल, कटरीना कैफ
विक्की कौशल, कटरीना कैफ
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कटरीना ने बनाया हलवा
  • ससुरालवालों को खुश करने में लगीं कटरीना
  • राजस्थान में हुई थी शादी

कटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी के बाद कपल ने नई जिंदगी की शुरुआत कर ली है. कटरीना कैफ ने शादी के बाद ससुराल में पहली बात रसोई में कदम रखा. शादी के बाद नई दुल्हन से उसकी पहली रसोई में कुछ मीठा बनवाया जाता है. ऐसे में कटरीना कैफ ने चौका चढ़ाया है और सूजी का हलवा बनाया है. 

Advertisement

कटरीना ने बनाया हलवा

अपने बनाए हलवे की फोटो को कटरीना कैफ ने बेहद खुशी से इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इस हलवे में कटरीना ने किशमिश भी डाली है. कांच की क्यूट से कटोरी में हलवा परोसकर कटरीना ने उसकी तस्वीर खींची और इंस्टा पर पोस्ट की. कटरीना ने बड़े गर्व ने इसको कैप्शन दिया- ''मैंने बनाया. चौका चढ़ाना.''

कटरीना कैफ की इंस्टा स्टोरी

कियारा आडवाणी से कटरीना कैफ तक, इन महंगी गाड़ियों की मालकिन हैं बॉलीवुड एक्ट्रेसेज, करोड़ों में है कीमत

ससुरालवालों को खुश करने में लगीं कटरीना

कटरीना कैफ की यह तस्वीर फैंस के बीच वायरल होना भी शुरू हो गई है. विक्की कौशल और कटरीना कैफ अपनी हनीमून ट्रिप से कुछ दिन पहले ही लौटे हैं. अब इस फोटो से साफ है कि मुंबई वापस आने के बाद कटरीना अपने ससुराल वालों को खुश करने में लगी हुई हैं. वैसे इससे पहले कटरीना ने इंस्टाग्राम पर अपनी प्रोफाइल पिक्चर बदलकर फैंस को खुश किया था. 

Advertisement

शादी के बाद Katrina Kaif ने बदली इंस्टा प्रोफाइल फोटो, क्या बदलेंगी नाम?

राजस्थान में हुई थी शादी

विक्की-कटरीना की शादी 9 दिसंबर को राजस्थान के सवाई माधोपुर में हुई थी. इस शादी में दोनों के परिवार और करीबियों ने शिरकत की. जल्द ही कपल अपनी रिसेप्शन पार्टी करने वाला है. हालांकि इस पार्टी पर कोरोना के ओमीक्रोन वेरिएंट का साया भी मंडरा रहा है. वैसे गिफ्ट्स की बात करें तो सलमान खान ने कटरीना को शादी के तोहफे के तौर पर महंगी कार गिफ्ट की है. 

 

Advertisement
Advertisement