कटरीना कैफ और विक्की कौशल, शादी के बाद जल्द ही काम पर लौट आए. अपनी फिल्मों की शूटिंग के लिए कपल को दूर-दूर भी रहना पड़ा. क्रिसमस से पहले तक विक्की मुंबई से इंदौर और इंदौर से मुंबई की फ्लाइट पकड़कर बार-बार ट्रैवल करते दिखे. लेकिन अब लगता है विक्की के इन ट्रैवल फ्रीक्वेंसीज को ब्रेक मिलेगा. उन्हें उनकी पत्नी कटरीना कैफ ने ज्वॉइन कर लिया है. कटरीना ने इंदौर के एक होटल रूम से अपनी सेल्फी शेयर की है.
रेड ओवरसाइज शर्ट पहने कटरीना ने होटल के कमरे से ये खूबसूरत सेल्फी शेयर कर अपना लोकेशन बताया है. लिखा 'इंदौर में Indoors'. काफी है ये समझने के लिए कि कटरीना पति विक्की के साथ इंदौर में हैं. नेहा धूपिया, डायना पेंटी समेत फैंस ने कटरीना की इस संडे सेल्फी पर प्यार लुटाया है. एक यूजर ने कटरीना की तीसरी सेल्फी देख कह दिया 'तीसरी पिक्चर में जरूर तुम विक्की की तरफ देख रही हो.'
'Bachchan Pandey' के सेट पर लगी आग, फिल्म के पैचवर्क पर चल रहा था काम
यूजर्स ने कटरीना का इंदौर में किया स्वागत
एक और यूजर ने लिखा 'इंदौर पहले से भारत का सबसे साफ शहर है और अब आपने इसे और बेहतर बना दिया है.' एक यूजर ने कटरीना की शर्ट पर कहा 'शर्ट विक्की की है.' ऐसे कई और भी कमेंट्स आए जिसमें किसी ने कटरीना का इंदौर में स्वागत किया है तो किसी ने कटरीना की खूबसूरती की. कटरीना और विक्की ने हाल ही में साथ में लोहड़ी सेलिब्रेट किया है. पत्नी को गले से लगाए विक्की ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर की थी.
Janhvi Kapoor का स्किनकेयर वीकेंड, गॉर्जियस तस्वीरों में देखें एक्ट्रेस के चेहरे का निखार
सारा संग फिल्म की शूटिंग कर रहें विक्की
इंदौर में विक्की और कटरीना क्या कर रहे हैं, तो बता दें, यहां विक्की अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग करने पहुंचे हुए हैं. डायरेक्टर लक्ष्मण उतेकर की फिल्म में विक्की, सारा अली खान के अपोजिट नजर आएंगे. इंदौर से विक्की और सारा की तस्वीरें भी वायरल हो चुकी हैं. कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनों लुका छुपी पार्ट 2 की शूटिंग कर रहे हैं.