scorecardresearch
 

कटरीना ने अनुष्का संग शेयर की थ्रोबैक फोटो, दिखी दोनों की खास बॉन्ड‍िंग

कटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा ने जब तक है जान और जीरो फिल्म में एक साथ काम किया था. दोनों ही फिल्मों में वे शाहरुख खान के साथ थीं.

Advertisement
X
अनुष्का शर्मा-कटरीना कैफ
अनुष्का शर्मा-कटरीना कैफ

बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ अपनी तस्वीरों के कारण अक्सर चर्चा बटोरती रहती हैं. इस बार उन्होंने अनुष्का शर्मा या कहें मिसेज विराट कोहली के साथ एक थ्रोबैक फोटो शेयर की है. उनकी यह तस्वीर सोशल मीड‍िया पर वायरल हो रही है.

Advertisement

कटरीना ने अनुष्का के साथ इस थ्रोबैक फोटो को शेयर करते हुए अपनी खुशी जताई है. उनकी पोस्ट के मुताबिक ये उन रैंडम पिक्चर्स में से एक है जिसे देख अनायास ही खुशी मिलती है. तस्वीर में अनुष्का और कटरीना सोफे पर बैठ किसी बात पर हंसती नजर आ रही हैं. इसमें उनकी दोस्ती की खूबसूरत बॉन्ड‍िंग की झलक साफ देखी जा सकती है. सोशल मीड‍िया पर उनकी यह फोटो छाई हुई है.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Just felt happy seeing this pic 📷 🧡@anushkasharma

A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif) on

मालूम हो कि कटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा ने जब तक है जान और जीरो फिल्म में एक साथ काम किया था. दोनों ही फिल्मों में वे शाहरुख खान के साथ थीं. जब तक है जान में जहां शाहरुख के अपोजिट लीड एक्ट्रेस में कटरीना कैफ थीं तो वहीं जीरो में अनुष्का शर्मा एक्टर के अपोजिट बतौर लीड एक्ट्रेस कास्ट की गई थीं.

Advertisement

ये है कटरीना की अपकमिंग फिल्में 

बात करें कटरीना की तो उन्हें पिछली बार भारत में कुमुद रैना के किरदार में देखा गया था. फिल्म में उनके लुक और एक्ट‍िंग दोनों की काफी सराहना हुई थी. उनकी अपकमिंग प्रोजेक्ट्स में सूर्यवंशी और फोन भूत है. रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में वे अक्षय कुमार के साथ नजर आएंगी. इस एक्शन थ्र‍िलर फिल्म को इस दिवाली थ‍िएटर्स पर रिलीज करने की चर्चा है. फिलहाल कोरोना के कारण सारी फिल्में ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज की जा रही है. ऐसे में सूर्यवंशी कौन से प्लेटफॉर्म पर रिलीज होती है, यह देखना दिलचस्प होगा.

 

Advertisement
Advertisement