scorecardresearch
 

Phone Bhoot में दिखेगा कटरीना कैफ का अलग अंदाज, मेकर्स ने जारी किया पोस्टर, बताया कब रिलीज होगी फिल्म

फिल्म फोन भूत की रिलीज डेट की अनाउंसमेंट कर दी है. ये फिल्म 7 अक्टूबर सिनेमाघरों में दस्तक देगी. कटरीना कैफ स्टारर फोन भूत फुल एंटरटेनर फिल्म होने वाली है. एक्सेल एंटरटेनमेंट की अपकमिंग फिल्म फोन भूत एक हॉरर ट्विस्ट के साथ पेश की जाएगी. इस फिल्म में कॉमेडी का तड़का भी लगाया गया है. 

Advertisement
X
कटरीना कैफ, ईशान खट्टर, सिद्धांत चतुर्वेदी
कटरीना कैफ, ईशान खट्टर, सिद्धांत चतुर्वेदी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • फोन भूत का पोस्टर हुआ रिलीज
  • मेकर्स ने बताई फिल्म की रिलीज डेट

बॉलीवुड की मोस्ट गॉर्जियस एक्ट्रेस कटरीना कैफ जल्द ही सिल्वर स्क्रीन पर धमाल मचाती हुई नजर आएंगी. कटरीना कैफ की फिल्म फोन भूत 7 अक्टूबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. फिल्म में कटरीना के साथ ईशान खट्टर, सिद्धांत चतुर्वेदी भी अहम रोल में दिखेंगे. 

Advertisement

फुल एंटरटेनर है फिल्म

एक्सेल एंटरटेनमेंट ने अपनी मचअवेटेड फिल्म फोन भूत की रिलीज डेट की अनाउंसमेंट कर दी है. ये फिल्म 7 अक्टूबर सिनेमाघरों में दस्तक देगी. कटरीना कैफ स्टारर फोन भूत फुल एंटरटेनर फिल्म होने वाली है. एक्सेल एंटरटेनमेंट की अपकमिंग फिल्म फोन भूत एक हॉरर ट्विस्ट के साथ पेश की जाएगी. इस फिल्म में कॉमेडी का तड़का भी लगाया गया है. 


साउथ सिनेमा के सुपरस्टार्स संग अमिताभ बच्चन, किसी नए प्रोजेक्ट की है तैयारी? 

 

सात समंदर पार कपिल शर्मा ने ऐसा क्या कह दिया, जो पत्नी गिन्नी चतरथ से मांगनी पड़ रही माफी

फिल्म का पोस्टर हुआ रिलीज

फिल्म की रिलीज डेट की अनाउंसमेंट करने के साथ इसका पोस्टर भी रिलीज कर दिया गया है. फिल्म का पोस्टर काफी अतरंगी है. पोस्टर में जैकी श्रॉफ भी दिखाई दे रहे हैं. पोस्टर में कई सार भूत भी देखे जा सकते हैं. 

Advertisement

फोन भूत फिल्म को गुरमीत सिंह ने डायरेक्ट किया है. फिल्म को रवि शंकरन और जसविंदर सिंह बाथ ने लिखा है. फोन भूत एक्सेल एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित है. 7 अक्टूबर को फिल्म रिलीज हो रही है. फिल्म में कटरीना, सिद्धांत और ईशान खट्टर की तिकड़ी पहली बार नजर आने वाली है. इन तीनों को पर्दे पर एक साथ देखने के लिए फैंस बेकरार हैं. अब देखते हैं फिल्म रिलीज के बाद क्या कमाल करती है. 

 

Advertisement
Advertisement