कटरीना कैफ और विक्की कौशल की ग्रैंड वेडिंग 9 दिसंबर को पूरी हो गई है. इस मौके पर कपल को हर तरफ से बधाइयां मिल रही हैं. काफी समय से दोनों की शादी को लेकर चर्चा थी और विक्की कौशल ने कटरीना कैफ के गले में मंगलसूत्र डाल उन संग जीवन भर का नाता जोड़ लिया. हाल ही में विक्की कौशल के भाई सनी कौशल ने भाभी कटरीना कैफ का कौशल परिवार में स्वागत किया. वहीं कटरीना कैफ की बहन ईसाबेल ने भी सोशल मीडिया के जरिए विक्की को बधाई दी हैं और अपने परिवार में उनका स्वागत किया है.
कटरीना की बहन ने किया विक्की का स्वागत
कटरीना की बहन ईसाबेल कैफ ने इंस्टाग्राम पर न्यूली वेड कपल की एक बेहद खूबसूरत फोटो शेयर की है. इसी के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा कि- कल मैंने एक भाई पाया. हमारी क्रेजी फैमिली में स्वागत है. मैं इससे ज्यादा धन्य नहीं महसूस कर सकती. भगवान करे कि आपको दुनिया की सारी खुशियां मिलें. @katrinakaif @vickykaushal09
विक्की कौशल के भाई सनी कौशल ने भी कटरीना का अपने घर में स्वागत किया और कहा- आज दिल में एक और जगह बन गई. परजाई जी का परिवार में स्वागत है. कपल को मेरी ओर से ढेर सारा प्यार. आपके जीवन में खुशहाली बनी रहे. @katrinakaif @vickykaushal09. बता दें कि ऐसी खबरें थीं कि विक्की कौशल और कटरीना कैफ की शादी के बाद मुंबई में ग्रैंड रिसेप्शन की तैयारी है. मगर ओमिक्रोन के मद्देनजर इसे लेकर कोई कन्फर्मेशन नहीं है. वैसे कटरीना और विक्की मुंबई के लिए रवाना हो चुके हैं.
विक्की संग सात फेरे लेते हुए छलक पड़े कटरीना के आंसू, फोटो है सबूत
एक-दूजे के हुए विक्की-कटरीना
विक्की कौशल और कटरीना कैफ की शादी 9 दिसंबर को राजस्थान स्थित सवाई माधोपुर के सिक्स सेंसेस फोर्ट रिजॉर्ट में हुई. शादी में कुल 120 मेहमान शामिल हुए. इस ग्रैंड वेडिंग को मीडिया की कवरेज से पूरी तरह से दूर रखा गया और सुरक्षा के कड़े इंतजाम के बीच गुरुवार को कपल हमेशा के लिए एक-दूसरे के हो गए.