scorecardresearch
 

विक्की कौशल के नाम Isabelle Kaif का वेलकम मैसेज- 'क्रेजी फैमिली में स्वागत है'

विक्की कौशल के भाई सनी कौशल ने भाभी कटरीना कैफ का कौशल परिवार में स्वागत किया. वहीं कटरीना कैफ की बहन ईसाबेल ने भी सोशल मीडिया के जरिए विक्की को बधाई दी हैं और अपने परिवार में उनका स्वागत किया है.

Advertisement
X
ईसाबेल, विक्की कौशल और कटरीना कैफ
ईसाबेल, विक्की कौशल और कटरीना कैफ
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ईसाबेल ने किया विक्की-कटरीना को विश
  • विक्की के नाम लिखा वेलकम मैसेज

कटरीना कैफ और विक्की कौशल की ग्रैंड वेडिंग 9 दिसंबर को पूरी हो गई है. इस मौके पर कपल को हर तरफ से बधाइयां मिल रही हैं. काफी समय से दोनों की शादी को लेकर चर्चा थी और विक्की कौशल ने कटरीना कैफ के गले में मंगलसूत्र डाल उन संग जीवन भर का नाता जोड़ लिया. हाल ही में विक्की कौशल के भाई सनी कौशल ने भाभी कटरीना कैफ का कौशल परिवार में स्वागत किया. वहीं कटरीना कैफ की बहन ईसाबेल ने भी सोशल मीडिया के जरिए विक्की को बधाई दी हैं और अपने परिवार में उनका स्वागत किया है.

Advertisement

कटरीना की बहन ने किया विक्की का स्वागत 

कटरीना की बहन ईसाबेल कैफ ने इंस्टाग्राम पर न्यूली वेड कपल की एक बेहद खूबसूरत फोटो शेयर की है. इसी के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा कि- कल मैंने एक भाई पाया. हमारी क्रेजी फैमिली में स्वागत है. मैं इससे ज्यादा धन्य नहीं महसूस कर सकती. भगवान करे कि आपको दुनिया की सारी खुशियां मिलें. @katrinakaif @vickykaushal09

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Isabelle Kaif (@isakaif)

विक्की कौशल के भाई सनी कौशल ने भी कटरीना का अपने घर में स्वागत किया और कहा- आज दिल में एक और जगह बन गई. परजाई जी का परिवार में स्वागत है. कपल को मेरी ओर से ढेर सारा प्यार. आपके जीवन में खुशहाली बनी रहे.  @katrinakaif @vickykaushal09. बता दें कि ऐसी खबरें थीं कि विक्की कौशल और कटरीना कैफ की शादी के बाद मुंबई में ग्रैंड रिसेप्शन की तैयारी है. मगर ओमिक्रोन के मद्देनजर इसे लेकर कोई कन्फर्मेशन नहीं है. वैसे कटरीना और विक्की मुंबई के लिए रवाना हो चुके हैं. 

Advertisement

विक्की संग सात फेरे लेते हुए छलक पड़े कटरीना के आंसू, फोटो है सबूत

एक-दूजे के हुए विक्की-कटरीना

विक्की कौशल और कटरीना कैफ की शादी 9 दिसंबर को राजस्थान स्थित सवाई माधोपुर के सिक्स सेंसेस फोर्ट रिजॉर्ट में हुई. शादी में कुल 120 मेहमान शामिल हुए. इस ग्रैंड वेडिंग को मीडिया की कवरेज से पूरी तरह से दूर रखा गया और सुरक्षा के कड़े इंतजाम के बीच गुरुवार को कपल हमेशा के लिए एक-दूसरे के हो गए.

Advertisement
Advertisement