बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल सोशल मीडिया पर बहुत कम एक्टिव रहते हैं. हाल ही में विक्की ने सारा अली खान संग एक अनटाइटल्ड फिल्म की शूटिंग पूरी की है. अब इंटरनेशनल वुमन्स डे के मौके पर विक्की ने मां वीना कौशल और पत्नी कटरीना कैफ की एक फोटो शेयर की है. कटरीना, सास वीना की गोद में बैठी नजर आ रही हैं. वीना कौशल ने वुमन्स डे के मौके पर कटरीना को गिफ्ट भी दिया है.
विक्की ने शेयर की फोटो
पहली बार ऐसा हुआ है जब विक्की कौशल ने मां और पत्नी की एक साथ फोटो शेयर की है. फैन्स के लिए भी यह फोटो किसी ट्रीट से कम नहीं है. फोटो शेयर करते हुए विक्की ने कैप्शन में लिखा, "मेरी ताकत, मेरी दुनिया." फोटो में कटरीना कैफ लाल रंग का फ्लोरल प्रिंट कुर्ता, प्लाजो पहने नजर आ रही हैं, जिसपर फ्रंट पर ग्रीन और गोल्डन कलर से एम्ब्रॉयड्री हो रखी है. वहीं, वीना कौशल ने नीले रंग का गॉर्डी सूट पहना हुआ है. सास-बहू की बॉन्डिंग फोटो में देकने लायक नजर आ रही है.
फैन्स भी खुद को इस फोटो पर कॉमेंट किए बिना रोक नहीं पा रहे हैं. एक फैन ने लिखा, "मम्मी कौशल, बेटी कौशल." एक और फैन ने लिखा, "दोनों कितने क्यूट नजर आ रहे हैं. इनकी बॉन्डिंग तो देखने वाली लग रही है." विक्की और कटरीना ने पिछले साल 9 नवंबर को राजस्थान के फोर्ट बरवाड़ा में सात फेरे लिए. दोनों की शादी काफी प्राइवेट और इन्टिमेट रही.
न्यूली मैरिड कपल Katrina Kaif-Vicky Kaushal करेंगे TV डेब्यू, इस शो में बनेंगे सेलेब्रिटी गेस्ट?
विक्की और कटरीना की शादी में कोरोनावायरस के कारण केवल करीबी और दोस्त ही शामिल रहे. विक्की के वर्कफ्रंट की बात करें तो सारा अली खान संग अनटाइल्ट फिल्म की शूटिंग खत्म करने के बाद वह वह 'सैम बहादुर' और 'गोविंदा मेरा नाम' की तैयारियों में जुट चुके हैं. वहीं, कटरीना कैफ ने हाल ही में सलमान खान संग फिल्म 'टाइगर 3' की शूटिंग पूरी की है. यह फिल्म 21 अप्रैल 2023 में रिलीज होगी.