scorecardresearch
 

Salman Khan संग Tiger 3 की नहीं, इस फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगी Katrina Kaif

रिपोर्ट्स आ रही थीं कि कटरीना कैफ भी जल्द ही 'टाइगर 3' की शूटिंग करने के लिए दिल्ली रवाना होंगी. अब खबर आ रही है कि कटरीना कैफ अगले हफ्ते किसी और फिल्म की शूटिंग शुरू करने वाली हैं जो मुंबई में ही स्टूडियो में शूट होगी.

Advertisement
X
कटरीना कैफ
कटरीना कैफ
स्टोरी हाइलाइट्स
  • काम पर वापस लौटेंगी कटरीना कैफ
  • सलमान खान संग नहीं करेंगी शूटिंग

बॉलीवुड एक्टर कटरीना कैफ और विक्की कौशल ने 9 दिसंबर को सात फेरे लिए. शादी के बाद दोनों हनीमून के लिए मालदीव रवाना हुए थे. कुछ ही दिनों पहले दोनों वहां सा वापस लौटे हैं. इसके बाद इन्होंने अपने नए घर में शिफ्ट किया है. इस दौरान नए घर के गृहप्रवेश की पूजा के कुछ वीडियो भी सामने आए थे. विक्की कौशल हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए थे. वह मेघना गुलजार की फिल्म 'सैम बहादुर' की शूटिंग के लिए सेट पर पहुंचे हैं. 

Advertisement

कटरीना शुरू करेंगी इस फिल्म की शूटिंग
रिपोर्ट्स आ रही थीं कि कटरीना कैफ भी जल्द ही 'टाइगर 3' की शूटिंग करने के लिए दिल्ली रवाना होंगी. अब खबर आ रही है कि कटरीना कैफ अगले हफ्ते किसी और फिल्म की शूटिंग शुरू करने वाली हैं जो मुंबई में ही स्टूडियो में शूट होगी. सलमान खान के साथ 'टाइगर 3' की शूटिंग को अभी एक्ट्रेस ने होल्ड पर डाल दिया है. ई-टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, कटरीना कैफ डायरेक्टर श्रीराम राघवन की फिल्म 'मैरी क्रिसमस' की शूटिंग शुरू करेंगी. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif)

इस फिल्म में कटरीना कैफ के साथ विजय सेतुपथी भी नजर आएंगे. 15 दिसंबर से इस फिल्म की शूटिंग शुरू होनी थी, लेकिन डिले हो गया है. श्रीराम राघवन की यह फिल्म केवल 90 मिनट की होगी, जिसका प्रोडक्शन का काम रमेश तौरानी संभाल रहे हैं. खबरों के मुताबिक, इस फिल्म की शूटिंग क्रिसमस के दिन से ही शुरू की जाएगी. सलमान खान संग शूटिंग कटरीना कैफ बाद में करेंगी. 

Advertisement

मांग में सुर्ख लाल सिंदूर, हाथ में चूड़ा, शादी के बाद मुंबई लौटे Vicky-Katrina

वर्कफ्रंट की बात करें तो कटरीना कैफ के पास इस समय कई फिल्में हैं, जिनपर वह काम कर रही हैं. इसमें 'फोन भूत' और 'जी ले जरा' जैसी फिल्में शामिल हैं. 'फोन भूत' में कटरीना कैफ के साथ ईशान खट्टर और सिद्धांत चतुर्वेदी भी नजर आने वाले हैं. इसके अलावा 'जी ले जरा' में कटरीना कैफ के साथ प्रियंका चोपड़ा और आलिया भट्ट दिखाई देंगी. इस फिल्म की शूटिंग साल 2022 में शुरू होगी और साल 2023 में यह थिएटर्स में रिलीज होगी. 

 

Advertisement
Advertisement