scorecardresearch
 

सुपरहीरो फिल्म के लिए ट्रेनिंग ले रहीं कटरीना, जनवरी में शुरू होगी शूटिंग

अली ने ये भी बताया कि वो और उनकी टीम दुबई क्यों शिफ्ट हुए हैं. उन्होंने कहा कि कोविड-19 की वजह से बहुत सारी पाबंदियां सफर करने को लेकर लगाई जा चुकी हैं.

Advertisement
X
कटरीना कैफ
कटरीना कैफ

कटरीना कैफ अपने बेस्ट फ्रेंड अली अब्बास जफर के साथ मिलकर एक सुपरहीरो फिल्म पर काम करने वाली हैं. ये खबर पिछले दिनों फैन्स को एक्साइडेड कर गई थी. हालांकि ये जानकारी सामने नहीं आई थी कि ये फिल्म क्या होगी और किस तरह से इस पर काम किया जाएगा. इन सारी चर्चाओं के बीच अली अब्बास जफर एक इंटरनेशनल टीम हायर करने के लिए दुबई पहुंच चुके हैं.

Advertisement

हिंदुस्तान टाइम्स के साथ बातचीत में अली ने इस फिल्म से जुड़ी तमाम दिलचस्प बातों का खुलासा किया है. उन्होंने बताया, "कटरीना ने फिल्म के लिए अपनी फिजिकल ट्रेनिंग शुरू कर दी है जिसे अभी हम दो पार्ट में बनाने के बारे में सोच रहे हैं." अली ने कहा कि पैन्डैमिक के दौरान अगर हालात ठीक रहे तो जनवरी तक वो इस फिल्म की शूटिंग शुरू कर देंगे.

इसके अलावा अली ने ये भी कहा कि इस सुपरहीरो फिल्म की शूटिंग शुरू करने से पहले कटरीना अपने बाकी के वर्क कमिटमेंट्स पूरे करेंगी. कटरीना के बारे में बात करते हुए अली ने कहा, "कटरीना ने अपनी फिजिकल ट्रेनिंग शुरू भी कर दी है.. लेकिन उसके कुछ अन्य कमिटमेंट्स हैं जो उसे पूरे करने हैं. जिसके बाद वो हमारी सुपरहीरो फिल्म पर काम शुरू करेगी."

Advertisement

क्यों दुबई शिफ्ट हुई अली अब्बास?

अली ने ये भी बताया कि वो और उनकी टीम दुबई क्यों शिफ्ट हुए हैं. उन्होंने कहा कि कोविड-19 की वजह से बहुत सारी पाबंदियां सफर करने को लेकर लगाई जा चुकी हैं. सभी के लिए बार-बार सफर करते रहना मुश्किल होगा. इसीलिए वह टेंपररी रूप से दुबई में शिफ्ट हो गए हैं, ताकि वह अपनी सुपरहीरो मूवी पर काम कर सकें. उन्होंने ये भी कहा कि उनके लिए ये बहुत ही स्पेशल प्रोजेक्ट होगा.

ये भी पढ़ें:

 

Advertisement
Advertisement