कटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी की खबरों से एंटरटेनमेंट जगत पटा पड़ा है. हर तरफ बस कपल की शादी की तैयारियों की चर्चा है. शादी की खबरों के बीच पैपराजी कटरीना और विक्की दोनों पर हर पल नजर रख रहे हैं. इस बीच कटरीना को अपनी एक फैन के साथ सेल्फी लेते स्पॉट किया गया. एक्ट्रेस का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
वीडियो में देखा जा सकता है कटरीना जैसे ही अपनी कार में बैठती हैं, उनकी एक फैन तुरंत एक्ट्रेस के पास जाकर उनसे एक सेल्फी की गुजारिश करती हैं. कटरीना बिना ना नुकुर किए, फैन के कंधे में हाथ डाले, बड़े ही प्यार के साथ सेल्फी लेने देती हैं. उनका यह विनम्र स्वभाव लोगों को काफी पसंद आया है.
रजवाड़ा स्टाइल में डिजाइन होगा कटरीना कैफ-विक्की कौशल का शाही मंडप, जानें डिटेल्स
लोगों ने एक्ट्रेस को कहा 'खूबसूरत दिल वाली दुल्हन'
एक यूजर ने लिखा 'सबसे विनम्र' दूसरे ने लिखा- 'सबसे खूबसूरत दिल और दुल्हन'. एक ने लिखा- 'लोग और मीडिया इतने खराब तरीके से बर्ताव कर रहे हैं, कटरीना के चेहरे पर कैमरा डाल उनकी प्राइवेसी को तोड़ रहे हैं, फिर भी वो इतनी दयालु, अच्छी और लोगों के प्रति प्यार रखती हैं.' एक ने लिखा- 'वो इतनी प्यारी है प्लीज उसे थोड़ा स्पेस दें.'
शादी से पहले भाई-बहन संग दिखीं Katrina Kaif, साथ में वर्कआउट पर निकले
कस्टमाइज्ड फुटवियर पहनेंगी कटरीना
इस दौरान कटरीना व्हाइट टैक टॉप और ग्रीन ट्रैक पैंट में नजर आईं. उन्होंने ब्लैक मास्क और आंखों पर ग्लासेज लगाए हुए थे. दूसरी ओर शादी की बात करें तो खबर थी कि कटरीना ने अपने ब्राइडल वियर का ट्रायल अपनी दोस्त के घर में किया था. उनके फुटवियर भी स्पेशली कस्टमाइज्ड होंगे. रिपोर्ट्स की मानें तो कटरीना और विक्की 9 दिसंबर को सवाई माधोपुर स्थित सिकस सेंस फोर्ट बरवाड़ा में सात फेरे लेंगे.