scorecardresearch
 

Katrina Kaif संग जुड़े Vicky Kaushal के दिल के तार, लंबी है दोनों की अफेयर लिस्ट

कटरीना और विक्की दोनों का रिलेशन पिछले कुछ समय से लोगों की नजरों में है. लेक‍िन इस रिश्ते से पहले भी दोनों सेलेब्स के अफेयर लाइमलाइट में थे. कभी विक्की कौशल का लव अफेयर तो कभी कटरीना कैफ का ब्रेकअप, दोनों ही सेलेब्स अक्सर अपनी प्रेम कहानी को लेकर चर्चा में रहे हैं.

Advertisement
X
कटरीना कैफ-व‍िक्की कौशल
कटरीना कैफ-व‍िक्की कौशल
स्टोरी हाइलाइट्स
  • विक्की-कटरीना की शादी की चर्चा
  • लंबी है दोनों की अफेयर लिस्ट
  • सलमान-रणबीर संग जुड़ चुका है कटरीना का नाम

कटरीना कैफ और विक्की कौशल इस वक्त बॉलीवुड के सबसे ज्यादा चर्च‍ित कपल हैं. दोनों की शादी की चर्चा आग की तरह हर गली में फैली हुई है. अभी इस खबर पर कोई आध‍िकार‍िक मुहर तो नहीं लगी, पर दोनों के स्वीट रिलेशन को फॉलो करें, तो वेड‍िंग न्यूज को गलत भी नहीं कह सकते हैं. 

Advertisement

कटरीना और विक्की दोनों का रिलेशन पिछले कुछ समय से लोगों की नजरों में है. लेक‍िन इस रिश्ते से पहले भी दोनों सेलेब्स के अफेयर लाइमलाइट में थे. कभी विक्की कौशल का लव अफेयर तो कभी कटरीना कैफ का ब्रेकअप, दोनों ही सेलेब्स अक्सर अपनी प्रेम कहानी को लेकर चर्चा में रहे हैं. 

विक्की कौशल, कटरीना के साथ रिलेशन में आने से पहले हरलीन सेठी को डेट कर रहे थे. दोनों एक-दूसरे के साथ अपने रिश्ते को पब्ल‍िकली भी अनाउंस कर चुके थे. लेक‍िन उनकी स्वीट बॉन्ड‍िंग में कब खटास आ गई यह किसी को पता ही नहीं चला.

The Big Picture: रणवीर सिंह ने पत्नी दीपिका के गाने में दिखाया जोश, कंटेस्टेंट के साथ किया 'लुंगी डांस'

इस फिल्म की सफलता के बाद हरलीन संग विक्की का रिश्ता 

विक्की कौशल और हरलीन सेठी का रिश्ता 2019 तक काफी स्ट्रॉन्ग था. विक्की की फिल्म उरी के दौरान भी हरलीन खूब जोरों शोरों से अपने बॉयफ्रेंड की फिल्म का प्रमोशन करती थीं. हालांकि उरी के बाद जब विक्की ने सफलता की सीढ़‍ियां चढ़नी शुरू की, तब हरलीन और उनके रिश्ते के बीच दूर‍ियां आने लगीं. ब्रेकअप के बाद हरलीन ने विक्की को सोशल मीड‍िया पर अनफॉलो किया और सोशल मीड‍िया पर अपने ब्रेकअप से जुड़ा एक नोट साझा किया था. 

Advertisement

छोटी नहीं है कटरीना कैफ की अफेयर लिस्ट 

विक्की कौशल के अफेयर की बात तो हो गई, अब बात करें कटरीना कैफ की लव लिस्ट की तो ये इतनी छोटी नहीं हैं. कटरीना का पहला अफेयर सलमान खान संग चला था. सात साल के रिलेशन के बाद दोनों का ब्रेकअप हुआ, जेक‍िन आज भी दोनों एक दूसरे के अच्छे दोस्त हैं. 

शाहरुख खान की मैनेजर पूजा डडलानी ने मुंबई पुलिस की कॉल्स को किया इग्नोर, दोबारा भेजा जाएगा समन!

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif)

सलमान के बाद कटरीना का नाम सिद्धार्थ माल्या के साथ जुड़ा था. सिद्धार्थ माल्या, विजय माल्या के बेटे हैं. कटरीना को कई बार सिद्धार्थ के साथ आईपीएल मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को सपोर्ट करते देखा गया था. 

सिद्धार्थ माल्या के बाद रणबीर कपूर के साथ कटरीना कैफ के रिलेशन ने खूब लाइमलाइट बटोरी. रणबीर और कटरीना की जोड़ी को पब्ल‍िक ने काफी पसंद किया था. खबरें उनकी शादी की भी थी, पर अचानक दोनों के ब्रेकअप ने सभी को चौंका दिया. 

 

Advertisement
Advertisement