कटरीना कैफ और विक्की कौशल बॉलीवुड की न्यूलीवेड जोड़ियों में शुमार हैं. इसलिए वे जब भी साथ में स्पॉट होते हैं ट्रेंड करने लगते हैं. कपल को स्क्रीन पर साथ देखने के लिए फैंस हमेशा ही एक्साइटेड रहते हैं. इस बीच एक गुडन्यूज सामने आई है, जो आपका दिन बना देगी.
टीवी शो में दिखेंगे कटरीना-विक्की!
खबरें हैं कि पावर कपल जल्द एक टीवी शो में अपनी पहली अपीयरेंस देगा. बॉलीवुड लाइफ ने अपनी रिपोर्ट में सूत्र के हवाले से लिखा- स्टार प्लस अपने शो 'स्मार्ट जोड़ी' पर विक्की कौशल और कटरीना कैफ को बतौर कपल लाने की काफी कोशिश कर रहा है. ये कपल का इंडियन टीवी पर डेब्यू होगा, चैनल को भी खूब पब्लिसिटी मिलेगी.
''वे चाहते हैं कि शो स्मार्ट जोड़ी के शुरुआती एपिसोड में विक्की-कटरीना सेलेब्रिटी गेस्ट बनकर आएं. शो के प्रोमो आउट हो गए हैं. शो में अगर विक्की-कटरीना मेहमान बनकर आते हैं तो ये बड़ा मूव होगा.'' अभी तक कटरीना और विक्की ने शो के लिए हामी नहीं भरी है. शो स्मार्ट जोड़ी को मनीष पॉल होस्ट करेंगे. ये शो कन्नड़ शो Ishmart Jodi का रीमेक है.
शो में नील भट्ट-ऐश्वर्या शर्मा, राहुल महाजन-नताली, भाग्यश्री-हिमालया दसानी बतौर कंटेस्टेंट नजर आएंगे. शो में कपल्स को फन गेम्स खेलने होंगे. शो को फॉर्मेट तो काफी मजेदार है. देखना होगा ये शो दर्शकों को कितना पसंद आता है. अगर शो से विक्की कटरीना भी जुड़ जाते हैं तो ये सोने पर सुहागा होगा.