scorecardresearch
 

Katrina Kaif-Vicky Kaushal ने की करोड़ों की डील, इंटरनेशनल मैगजीन को दिए वेडिंग फोटोज के राइट्स

एक्टर विक्की कौशल और कटरीना कैफ की शादी की तैयारियां जोरो-शोरों पर चल रही हैं. हर कोई इनकी मैरिज को लेकर चर्चा करता नजर आ रहा है. सोशल मीडिया पर शादी में लागू होने वाले सख्त नियमों के बारे में भी जानकारी सामने आई थी. इसके साथ ही दोनों कौन-से डिजाइनर के कपड़े पहनने वाले हैं, इसपर भी चीजें बाहर आईं.

Advertisement
X
विक्की कौशल-कटरीना कैफ
विक्की कौशल-कटरीना कैफ
स्टोरी हाइलाइट्स
  • शादी की फोटोज के बेचे गए राइट्स
  • इंटरनेशनल मैगजीन करेगी फोटोज शेयर

बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल और कटरीना कैफ की शादी की तैयारियां जोरो-शोरों पर चल रही हैं. हर कोई इनकी मैरिज को लेकर चर्चा करता नजर आ रहा है. सोशल मीडिया पर शादी में लागू होने वाले सख्त नियमों के बारे में भी जानकारी सामने आई थी. इसके साथ ही दोनों कौन-से डिजाइनर के कपड़े पहनने वाले हैं, इसपर भी चीजें बाहर आईं. अब कहा जा रहा है कि दोनों ने प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस के नक्शेकदम पर चलने का फैसला लिया है. 

Advertisement

विक्की-कटरीना ने शादी की फोटोज के बेचे राइट्स
विक्की और कटरीना राजस्थान के सिक्स सेंसेज फोर्ट में सात फेरे लेंगे. दोनों की शादी की रस्में 7 से 9 दिसंबर तक चलेंगी. खबरों के मुताबिक, दोनों ने ही शादी की फोटोज के राइट्स एक इंटरनेशनल मैगजीन को देने का फैसला लिया है. यह डील करोड़ों में फाइनल हुई है. कटरीना और उनकी टीम ने ही मैगजीन से बातचीत की और डील क्लोज की. शादी की कोई भी फोटो सोशल मीडिया पर सामने आती है तो वह कपल ही शेयर करेगा. किसी भी गेस्ट को फोन अंदर लेकर जाने की अनुमति नहीं है. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif)

इससे पहले एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा और अमेरिकी सिंगर निक जोनस ने भी यही रीत अपनाई थी. दोनों ने वोग मैगजीन को अपनी शादी की फोटोज के राइट्स बेटे थे. इसकी कीमत 2.5 मिलियन अमेरिकी डॉलर बताई गई थी. कटरीना कैफ भी इस मैगजीन के कवर पेज पर आ चुकी हैं. मैगजीन के लिए फैशन डिजाइनर अनाइता श्रॉफ हैं. कटरीना की स्टाइलिंग अनाइता ही करती हैं. दोनों अच्छी दोस्त भी हैं. कयास लगाए जा रहे हैं कि कटरीना ने अपनी शादी की फोटोज के राइट्स कहीं इसी मैगजीन को तो नहीं बेचे हैं. 

Advertisement

Exclusive: Katrina Kaif की शादी में होगा एडवेंचर, चंबल सफारी में ब्रेकफास्ट करेंगे गेस्ट

कटरीना और विक्की दोनों ने ही शादी की बात पर चुप्पी साधी हुई है. दोनों में से किसी ने भी कोई बयान जारी नहीं किया है. हालांकि, फोर्ट में दोनों की टीम्स पहुंच चुकी हैं और तैयारियों को देख रही हैं. दोनों के लिए फोर्ट में 7-7 लाख रुपये के दो सुइट बुक किए जा चुके हैं. 

 

Advertisement
Advertisement