बॉलीवुड में साल 2021 की सबसे बड़ी शादी चंद दिन दूर है. 9 दिसंबर को कटरीना कैफ और विक्की कौशल राजस्थान में रॉयल वेडिंग करेंगे. इस शाही शादी की डिटेल्स सोशल मीडिया, टीवी चैनल्स, अखबारों की हेडलाइन बनी हुई है. कपल की शादी और प्री वेडिंग फेस्टिविटीज को लेकर अब नई डिटेल्स सामने आई हैं.
क्या होगी विक्की-कटरीना की शादी की थीम?
इंडिया टुडे की रिपोर्ट में विक्की कौशल और कटरीना कैफ की शादी और प्री वेडिंग सेरेमनी की थीम का खुलासा किया गया है. सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट में बताया गया है कि विक्की-कटरीना की मेहंदी की थीम गोल्ड, व्हाइट, Beige, Ivory होगी. संगीत की थीम Bling होगी. इस इवेंट में दूल्हा, दुल्हन और बॉलीवुड सेलेब्स परफॉर्म करेंगे. शादी के लिए Pastel Sorbet थीम रखी गई है.
पाकिस्तान में श्रीलंकाई नागरिक की हत्या पर भड़कीं Mahira Khan, इमरान खान से मांगा जवाब
खबरों के मुताबिक, विक्की कौशल और कटरीना कैफ अपने परिवार के साथ 6 दिसंबर को राजस्थान के लिए निकलेंगे. प्री वेडिंग फेस्टिविटीज सिक्स सेंसेस फोर्ट में 7 दिसंबर से शुरू होंगी. विक्की-कटरीना ने पूरी बारीकी के साथ संगीत, शादी और मेहंदी की थीम को डिसाइड किया है. उन्होंने वेडिंग प्लानर्स के साथ इन फंक्शंस के लिए कई बार मीटिंग्स कीं.
21 साल, 1000 एपिसोड, KBC की जर्नी देख रो पड़े Amitabh Bachchan, भावुक हुईं Jaya
विक्की और कटरीना हिंदू वेडिंग से पहले लीगल मैरिज करेंगे. कपल के करीबी ने बताया कि विक्की-कटरीना कोर्ट ना जाकर रजिस्ट्रार को एक्टर के जुहू स्थित घर पर बुलाने की सोच रहे हैं. जहां पर दोनों का परिवार भी मौजूद रहेगा. इस कानूनी शादी के लिए उनके साथ तीन गवाह भी मोजूग रहेंगे. विक्की और कटरीना कैफ की शादी स्पेशल मैरिज एक्ट 1954 के तहत रजिस्टर की जाएगी.