scorecardresearch
 

Katrina Kaif का बाहों में Vicky Kaushal, रोमांटिक वेकेशन ने बढ़ाया टेम्परेचर

कटरीना ने इंस्टाग्राम पर फोटोज को शेयर कर अपने रोमांटिक वेकेशन की झलक फैंस को दी है. फोटोज में कटरीना को विक्की के साथ समंदर के बीच यॉट पर बैठे देखा जा सकता है. फोटो में विक्की ने कटरीना की गोद में सिर रखा हुआ हैं.

Advertisement
X
कटरीना कैफ, विक्की कौशल
कटरीना कैफ, विक्की कौशल
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कटरीना ने शेयर की फोटोज
  • विक्की के साथ मना रही छुट्टियां
  • रोमांटिक वेकेशन कर रहे एन्जॉय

कटरीना कैफ और विक्की कौशल एक दूसरे की फोटो शेयर करने और साथ समय बिताने में कोई कमी नहीं छोड़ते हैं. अब दोनों छुट्टियां मनाने बाहर गए हुए हैं. ऐसे में कटरीना कैफ ने बेहद क्यूट और खूबसूरत फोटोज को शेयर किया है. कुछ दिन पहले कटरीना और विक्की को हाथों में हाथ डाले छुट्टी पर जाते देखा गया था. अब इस रिलैक्सिंग वेकेशन के फोटो ही सामने आ गए हैं.

Advertisement

कटरीना ने शेयर की फोटोज

कटरीना ने इंस्टाग्राम पर फोटोज को शेयर कर अपने रोमांटिक वेकेशन की झलक फैंस को दी है. फोटोज में कटरीना को विक्की के साथ समंदर के बीच यॉट पर बैठे देखा जा सकता है. फोटो में विक्की ने कटरीना की गोद में सिर रखा हुआ हैं. इसके अलावा एक फोटो में कटरीना कैफ बैठकर नजरों का मजा लेती नजर आ रही है. एक और फोटो में उन्होंने नेचर और सनसेट की झलक दी है, जो कि बेहद सुंदर है.

Urfi Javed ने Farah Khan Ali को कहा 'आंटी', सुजैन खान की लवलाइफ पर कसा तंज, दोनों में छिड़ी जुबानी जंग

फैंस के कमेंट्स की बाढ़ कटरीना के पोस्ट पर आ चुकी है. एक फैन ने लिखा, 'आपकी हिम्मत कैसे हुई साथ में इतना परफेक्ट दिखने की.' एक और फैन ने लिखा, 'बहुत गॉर्जियस.' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'साथ में क्यूट लग रहे हो.' बहुत से यूजर्स ने फायर और हार्ट इमोजी कमेंट में शेयर कर अपना प्यार दिखाया है. 

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif)

हिजाब विवाद पर राय देकर ट्रोल हुई थीं Harnaaz Sandhu, हेटर्स को दिया करारा जवाब

इन फिल्मों में आएंगे नजर 

प्रोजेक्ट्स की बात करें तो विक्की कौशल को पिछली बार फिल्म सरदार उधम में देखा गया था. अभी उनके पास अश्वथामा और गोविंदा मेरा नाम जैसी फिल्में हैं. वहीं कटरीना कैफ ने बॉलीवुड के साथ-साथ बिजनेस इंडस्ट्री में भी कमाल किया है. कटरीना को अपने ब्रांड Kay Beauty के लिए बिजनेस आइकॉन ऑफ द ईयर का अवॉर्ड मिला है. वह जल्द ही फिल्म टाइगर 3 और फोन भूत में नजर आएंगी.

 

Advertisement
Advertisement