बॉलीवुड एक्टर कटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी के चर्चे खत्म होने का नाम नहीं ले रहे हैं. हर रोज इनकी वेडिंग को लेकर एक नया बज सामने आ रहा है. लेटेस्ट रिपोर्ट्स की मानें तो उसमें बताया गया है कि आखिर दोनों ही मेहंदी, संगीत और शादी में क्या पहनने वाले हैं. किस डिजाइनर के कपड़े पहनने वाले हैं. कहा यह भी जा रहा था कि दोनों ही शादी पर सब्यासाची पहनने वाले थे, लेकिन अब दोनों ने ही डिजाइनर को लेकर अपना मन बदल लिया है.
शादी में कौन-सा डिजाइनर ड्रेस पहनेंगे विक्की-कटरीना?
पिंकविला की नई रिपोर्ट के मुताबिक, कटरीना कैफ मेहंदी पर अबू जानी द्वारा तैयार किया आउटफिट पहनने वाली हैं. संगीत पर मनीष मल्होत्रा पहनेंगी. वेडिंग रिसेप्शन पर गूची द्वारा डिजाइन किया कोई आउटफिट पहनेंगी. वहीं, विक्की कौशल मेहंदी और संगीत पर कुणाल रावल और रघ्वेंद्र राठौर द्वारा तैयार किया आउटफिट पहनेंगे. शादी के लिए विक्की ने सब्यासाची द्वारा डिजाइन किया आउटफिट चुना है.
सलमान खान संग कटरीना कैफ के परिवार के काफी अच्छे संबंध हैं. कहा जा रहा है कि सलमान खान एक्ट्रेस की शादी में शायद शामिल न हो सकें. हालांकि, कटरीना और विक्की कौशल की शादी पर किसी का भी अभी तक बयान नहीं आया है. हालांकि, आयुष्मान खुराना ने दोनों की शादी को लेकर इशारा किया था.
कटरीना-विक्की की शादी में गेस्ट बना ये इंटरनेशनल फोटोग्राफर, जानते हैं कौन है वो?
अगले महीने विक्की-कटरीना राजस्थान के एक आलीशान रिजॉर्ट में शादी करने वाले हैं. कपल की शादी में इंटरनेशनल फोटोग्राफर मारियो टेस्टिनो को भी बुलाया गया है. मारियो टेस्टिनो एक इंटरनेशनल फैशन फोटोग्राफर हैं, जिन्होंने 2017 में कटरीना का टॉवल बेस्ड फोटोशूट किया था. मारियो के साथ कटरीना का फोटोशूट एक्सपीरियंस काफी अच्छा रहा था.