scorecardresearch
 

Katrina Kaif-Vicky Kaushal Wedding: वेडिंग अनाउंसमेंट करने वाले हैं कटरीना-विक्की, जल्द मिलेगा शादी का निमंत्रण!

उम्मीद जताई जा रही है कि कपल जल्द ही अपने इस सीक्रेट वेड‍िंग अफेयर को दुनिया के सामने रखने वाले हैं. इंडिया टुडे की रिपोर्ट्स के मुताबिक, कटरीना और विक्की जल्द ही अपनी शादी की फॉर्मल अनाउंसमेंट करने वाले हैं.

Advertisement
X
कटरीना कैफ-विक्की कौशल
कटरीना कैफ-विक्की कौशल
स्टोरी हाइलाइट्स
  • वेड‍िंंग अनाउंसमेंट करेंगे कटरीना-विक्की
  • दिसंबर में शादी की है चर्चा
  • कपल ने अब तक नहीं की घोषणा

बॉलीवुड में इस वक्त का सबसे चर्च‍ित टॉप‍िक है कटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी. रिपोर्ट्स हैं कि दोनों दिसंबर में जोधपुर के आलीशान फोर्ट में सात फेरे लेने वाले हैं. फैंस उनकी शादी की ऑफ‍िश‍ियल अनाउंसमेंट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. 

Advertisement

उम्मीद जताई जा रही है है कपल जल्द ही अपने इस सीक्रेट वेड‍िंग अफेयर को दुनिया के सामने रखने वाले हैं. इंडिया टुडे की रिपोर्ट्स के मुताबिक, कटरीना और विक्की जल्द ही अपनी शादी की फॉर्मल अनांउसमेंट करने वाले हैं. फैंस सिर्फ कपल की वेड‍िंग डेट ही नहीं बल्क‍ि हर एक ड‍िटेल को जानने के लिए एक्साइटेड हैं. 

आठ भाई-बहन और तलाकशुदा मां, पिता के बिना ऐसे बीता Katrina Kaif का बचपन

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif)

हो चुकी है गाड़‍ियों की एडवांस बुक‍िंग   

बताया जा रहा है कि कटरीना और विक्की जोधपुर स्थ‍ित सिक्स सेंस बरवाड़ा फोर्ट में अपने बेस्ट डे को मनाने वाले हैं. यहीं उनकी शादी होगी और यहीं से कटरीना की विदाई. खबरें तो यहां तक हैं कि वेड‍िंग फंक्शन के लिए फंक्शन के लिए गाड़‍ियों की भी बुक‍िंग हो चुकी है. उन्होंने अपने मेहमानों के लिए हर तरह की सुविधा का इंतजाम किया है. 

Advertisement

सलमान से कम हैंडसम नहीं Katrina Kaif के बॉडीगार्ड, खुद को मानते हैं शाहरुख खान

कटरीना कर रही है वेड‍िंग आउटफ‍िट्स का ट्रायल  

कटरीना कैफ ने अपनी वेड‍िंग आउटफ‍िट की तैयारी भी शुरू कर दी है. रिपोर्ट है कि एक्ट्रेस अपनी खास दोस्त के यहां आउटफ‍िट ट्रायल और सिलेक्शन कर रही हैं. दूसरी ओर कपल की टीम ने वेड‍िंग की तैयार‍ियां शुरू कर दी हैं. पिछले हफ्ते 10 लोगों की एक टीम फोर्ट का जायजा लेने गई थी.   


 

Advertisement
Advertisement