कटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी की ऑफिशियल अनाउंसमेंट भले ही न हुई हो, पर शादी की तैयारियों के चर्चे हर तरफ हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी शादी जयपुर स्थित सवाई माधोपुर के सिक्स सेंस लग्जरी होटल में होगी. इसमें बॉलीवुड के टॉप सेलिब्रिटीज गेस्ट लिस्ट में शुमार हैं. सूत्रों की मानें तो इस ग्रैंड ओकेजन के लिए कटरीना और विक्की की टीम ने मेहमानों के लिए एडवांस में ढेरों गाड़ियां भी बुक कर ली हैं. ऐसे में इसी तारीख पर दूसरे लोग जो वहां शूटिंग करेंगे उनके सामने गाड़ियों की शॉर्टेज की समस्या खड़ी हो गई है.
इस ग्रैंड फंक्शन के करीबी सूत्र ने इंडिया टुडे से बातचीत में शादी की तैयारियों के बारे में बताया है. सूत्र ने कहा- 'फिल्म और टीवी क्रू जिनकी शूटिंग डेट्स कटरीना और विक्की की शादी की डेट के करीब है, उन्हें किराए पर गाड़ी नहीं मिल रही है. ऐसा इसलिए क्योंकि ज्यादातर SUV और बड़ी गाड़ियां शादी के लिए एडवांस में बुक कर ली गई हैं. मेहमानों को एयरपोर्ट से होटल तक पिक-अप और ड्रॉप के लिए और शादी के आसपास अन्य फंक्शंस के लिए एक साथ कई गाड़ियों की बुकिंग की गई है.'
मेहमानों की खातिरदारी का रख रहें पूरा ख्याल
विक्की और कटरीना दोनों ने ही शादी की बात पर चुप्पी साधी हुई है. लेकिन अंदर की बातों पर यकीन करें तो दोनों इंडस्ट्री में कई लोगों को 7 से 9 दिसंबर तक फ्री रहने के लिए कह रहे हैं. इंडिया टुडे के मुताबिक, दोनों इंडस्ट्री के अपने दोस्त और मेंटर्स को बुलाने वाले हैं. इस लिस्ट में करण जौहर, कियारा आडवाणी, सिद्धार्थ मल्होत्रा, मिनी माथुर और रोहित शेट्टी का नाम शामिल है. इसके अलावा वरुण धवन और नताशा दलाल भी शादी में शामिल हो सकते हैं.
अपने मेहमानों की खातिरदारी में कोई कमी ना हो इसके लिए कपल ने उनके ट्रैवल, ठहरने की जगह और उनके आराम के लिए लोकल कार रेंटल और सिक्योरिटी सर्विस एडवांस में ही बुक कर लिया है.
शादी की खबरों के बीच डांस प्रैक्टिस करती दिखीं Katrina Kaif, किलर डांस मूव्स देखकर फैंस हुए इंप्रेस
कटरीना के राखी भाई के घर हुई थी रोका सेरेमनी
कटरीना कैफ की रोका सेरेमनी डायरेक्टर कबीर खान के मुंबई वाले घर में हुई थी. कटरीना, कबीर खान के बेहद करीब हैं और उनसे पारिवारिक संबंध रखती हैं. कबीर, एक्ट्रेस के राखी भाई हैं. रोका सेरेमनी में विक्की और कटरीना के परिवार वाले शामिल हुए थे. विक्की और कटरीना जिस होटल में शादी रचाने जा रहे हैं, उसका एक रात का किराया 64 से 90 हजार रुपये बताया जा रहा है.