बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल और कटरीना कैफ की शादी को लेकर हर रोज चर्चाएं तेज होती नजर आ रही हैं. कपल ने सिक्स सेंसेस फोर्ट बरवारा में शादी की रस्में रखी हैं. वेन्यू काफी ग्रैंड है. गेस्ट की लिस्ट भी काफी सीक्रेट रखी गई है. साथ ही शादी के लिए सख्त नियम लागू किए हैं जो हर गेस्ट को फॉलो करना पड़ेगा. अब खबर आ रही हैं कि विक्की और कटरीना जयपुर एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर के जरिए वेडिंग वेन्यू पहुंचेंगे.
बुक कराया जाएगा प्राइवेट हेलीकॉप्टर
कपल के करीबी सूत्र ने बताया कि विक्की कौशल और कटरीना कैफ मुंबई से जयपुर 5 दिसंबर को पहुंचेंगे. ऐसे में दोनों को मीडिया से बचने का पूरा प्लान तैयार है. एयरपोर्ट के बाहर मीडिया दोनों को कैमरे में कैद करने के लिए पूरी तरह से तैयार होगी, लेकिन दोनों एक प्राइवेट हेलीकॉप्टर बुक कराएंगे जो उन्हें सीधा वेडिंग वेन्यू लेकर जाएगा. उन्हें करीब दो से ढाई घंटे यहां पहुंचने में लगेंगे. दोनों ऐसा मीडिया से बचने के लिए करने वाले हैं.
विक्की और कटरीना पूरी तरह से मीडिया से बचना चाहते हैं. दोनों ही यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि इनकी वेडिंग ऐसी हो जो बॉलीवुड गलियारों में सालों साल तक जानी जाए. वहां, कटरीना कैफ की ओर से अभी तक सलमान खान और उनके परिवार को वेडिंग इन्विटेशन नहीं भेजा गया है. जबकि कटरीना के सलमान और उनके परिवार संग काफी पर्सनल रिलेशन रहे हैं.
Katrina Kaif-Vicky Kaushal की शादी में फैंस-पैपराजी की खैर नहीं, ड्रोन दिखा तो होगा शूट
हाल ही में सलमान खान की बहन अर्पिता खान ने मीडिया को बताया था कि उन्हें अभी तक कोई इन्वाइट नहीं आया है. इसके साथ ही कटरीना ने अपेन एक्स-बॉयफ्रेंड रणबीर कपूर को भी कोई इन्विटेशन नहीं भेजा है. दोनों के फोर्ट में राजा मानसिंह और रानी पद्मावती सुइट बुक किया गया है, जिसका एक रात का टैरिफ 7-7 लाख रुपये है. फैन्स दोनों की वेडिंग को लेकर काफी एक्साइटेड हैं.