scorecardresearch
 

Katrina Kaif-Vicky Kaushal की शादी, प्रशासन अर्ल्ट, गेस्ट को रखा जा रहा सीक्रेट

शुक्रवार सुबह 10:15 बजे कलेक्टर कार्यालय में वीआईपी मेंहमानों की सुरक्षा व्यवस्था और रूट चार्ट को लेकर एक बैठक आयोजित की जाएगी. इसके लिए एडीएम सवाई माधोपुर डॉ. सूरज सिंह नेगी ने एक आदेश जारी किया है. इस आदेश में बताया है कि बैठक की अध्यक्षता जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन करेंगे.

Advertisement
X
कटरीना कैफ, विक्की कौशल
कटरीना कैफ, विक्की कौशल
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कटरीना की शादी में मदद कर रहा जिला प्रशासन
  • गेस्ट को रखा जा रहा सीक्रेट
  • मेहमानों को मिलेंगे कोड

कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी तैयारियां अभी तक होटल मैनेजमेंट, इवेंट कंपनियों की ओर से की जा रही थी. लेकिन अब शादी की व्यवस्थाओं को संभालने के लिए जिला प्रशासन सामने आया है. इसे लेकर जिला प्रशासन की ओर से बैठक बुलाई गई है.  

Advertisement

इस दिन होगी मीटिंग

शुक्रवार सुबह 10:15 बजे कलेक्टर कार्यालय में वीआईपी मेंहमानों की सुरक्षा व्यवस्था और रूट चार्ट को लेकर एक बैठक आयोजित की जाएगी. इसके लिए एडीएम सवाई माधोपुर डॉ. सूरज सिंह नेगी ने एक आदेश जारी किया है. इस आदेश में बताया है कि बैठक की अध्यक्षता जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन करेंगे.

बैठक में एसपी सवाई माधोपुर, सीसीएफ रणथम्भौर, एडीएम सवाई माधोपुर, डीएफओ रणथम्भौर टाइगर रिजर्व, सीओ ग्रामीण, जिले के सभी उपखंडो के एसडीएम, थानाधिकारी पुलिस थाना चौथ का बरवाड़ा, सरपंच चौथ का बरवाड़ा ग्राम पंचायत, ग्राम विकास अधिकारी चौथ का बरवाड़ा, बरवाड़ा फोर्ट रिसोर्ट के डायरेक्टर, शादी के इवेंट मैनेजर को बुलाया गया है. बैठक में शादी की सभी व्यवस्थाओं पर विस्तृत चर्चा की जाएगी. बैठक में वीआईपी मेंहमानों की सुरक्षा, टाइगर सफारी, पिकअप और ड्राप ऑफ, रुट चार्ट पर चर्चा होगी.

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif)

Katrina Kaif-Vicky Kaushal की शादी के पास दिखा ड्रोन तो होगा बुरा हाल

शादी की तैयारियां कहां पहुंचीं?

कटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी की तैयारियां की बात करें तो यह लगभग पूरी हो चुकी हैं. इवेंट कंपनियों ने शादी से जुड़ी हर रस्म की रिहर्सल भी कर ली है. रणथंभौर नेशनल पार्क में शादी में आने वाले गेस्ट को टाइगर सफारी कराने की भी पूरी तैयारियां हो चुकी है. खास बात यह है कि शादी को पूरी तरह से गोपनीय रखने के लिए मेहमानों को सीक्रेट कोड दिए गए हैं. विक्की और कटरीना के अल्फाबेट्स पर सीक्रेट कोड बनेंगे. मेहमान यही कोड बताकर वेन्यू पर एंट्री ले सकेंगे.

गेस्ट की पहचान होगी गोपनीय

कटरीना और विक्की की शादी में शिरकत करने वाले स्पेशल गेस्ट की पहचान गोपनीय रखी जाएगी. इसके लिए होटल ने सभी गेस्ट को नाम की जगह कोड आवंटित किए हैं. इन कोड के अनुसार होटल के रूम सर्विस से लेकर गेस्ट की सुरक्षा और बाउंसर उपलब्ध कराए जाएंगे. इससे किसी को यह नहीं पता हाेगा कि किस रूम में कौन-सा गेस्ट रुका है. इसी के साथ ही टाइगर सफारी भी इन्हीं कोड के अनुसार होगी.

आज से पति-पत्नी कहलाएंगे Katrina Kaif-Vicky Kaushal? ये है वजह

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी में आने वाले स्पेशल गेस्ट के लिए टाइगर सफारी की व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं. हाल ही में कटरीना-विक्की के मैनेजर और इवेंट कंपनी के लोगों ने रणथम्भौर में टाइगर सफारी भी की थी. इसे बिल्कुल गोपनीय रखा गया था. शादी में शिरकत करने वाले स्पेशल गेस्ट को टाइगर सफारी के लिए जोगी महल गेट से एंट्री कराई जाएगी.

Advertisement

स्पेशल अंदाज में होगी सफारी

यहां तक कि गेस्ट को सुरक्षा के मद्देनजर इंवेंट कंपनी प्राइवेट लग्जरी कार से लाएगी. इसके बाद वन विभाग के नियमानुसार यह गेस्ट जिप्सियों से टाइगर सफारी करेंगे. जोगी महल, रणथंभौर के जोन नम्बर-3 में स्थित है, जो एक फॉरेस्ट रेस्ट हाउस है. यहां पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी और अमिताभ बच्चन अपने परिवार के साथ 7 दिन रुक चुके हैं. जोगी महल एक झील के सामने स्थित है, जहां से वीआईपी मेहमान वन्यजीवों को निहारते हैं.

इनपुट - सुनील जोशी

 

Advertisement
Advertisement