बस कुछ देर बाद कटरीना कैफ और विक्की कौशल सात फेरे लेकर एक-दूजे के हमसफर बन जायेंगे. कटरीना-विक्की ने अपनी रॉयल वेडिंग में किसी चीज की कमी नहीं रखी है. शादी से पहले कटरीना का संगीत सेरेमनी का वीडियो सामने आया है, जिसमें वो खुशी से झूमते दिखाई दिखाई दे रही हैं.
कटरीना का सीक्रेट संगीत
इंस्टाग्राम पर कटरीना का एक वीडियो काफी शेयर किया जा रहा है, जिसमें वो सलमान खान के गाने पर डांस करती दिख रही हैं. वीडियो में देखिये कैसे कटरीना 'तेरे नाल मैं आवानगी' गाने पर थिरकती दिखाई दे रही हैं. कटरीना का वीडियो देख कर फैंस इमेजन कर सकते हैं कि वो अपने संगीत पर कुछ ऐसे ही थिरकी होंगी.
RRR Trailer: राजामौली की बाहुबली फिल्म 'आरआरआर' का रोंगटे खड़े कर देने वाला ट्रेलर रिलीज
दुल्हन के रूप में देखने को बेताब फैंस
कटरीना और विक्की बॉलीवुड की पॉपुलर जोड़ियों में से एक है. फैंस इन्हें दूल्हा-दुल्हन के रूप में देखने को बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. जब तक इनकी शादी की तस्वीरें और वीडियोज सामने नहीं आते. लोग इन्हीं पुराने वीडियोज को देख कर खुश हो रहे हैं. वीडियो में कटरीना के क्यूट एक्सप्रेशन दिल जीत रहे हैं. गाने को एक बार नहीं, बल्कि बार-बार देखने का मन कर रहा है.
कटरीना और विक्की की शादी सवाई माधोपुर स्थित 700 साल पुराने सिक्स सेंस फोर्ट से होने वाली हैं. वेडिंग वेन्यू को बिल्कुल किसी फिल्मी सेट की तरह सजाया गया था. कपल की शादी में मेहमानों के लिये राजस्थानी और गुजराती खाना होगा. वेडिंग डिशेज में 10 तरह की मिठाईयां भी होंगी. जिसमें मूंग दाल बर्फी, गुजराती बखलाया, काजू पान और चॉको बाइट शामिल है.