scorecardresearch
 

100 बाउंसर, VIP गेस्ट के लिए राजस्थान पुलिस का बंदोबस्त, जोरो-शोरों पर हैं Katrina-Vicky का शादी की तैयारियां

एक्टर विक्की कौशल और कटरीना कैफ की शादी की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. सिक्स सेंसस होटल सज चुका है. शादी की तैयारियों का जिम्मा छह अलग-अलग वेंडर्स को सौंपा गया है. यह वेन्डर्स फ्लावर्स, डेकोरेटिव, सिक्योरिटी, ट्रांस्पोर्टेशन, फूड और जंगल सफारी करवाएंगे.

Advertisement
X
विक्की कौशल-कटरीना कैफ
विक्की कौशल-कटरीना कैफ
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 100 बाउंसर्स का किया गया इंतजाम
  • वीआईपी गेस्ट के लिए राजस्थान पुलिस को लगाया गया

बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल और कटरीना कैफ की शादी की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. सिक्स सेंसस होटल सज चुका है. शादी की तैयारियों का जिम्मा छह अलग-अलग वेंडर्स को सौंपा गया है. यह वेन्डर्स फ्लावर्स, डेकोरेटिव, सिक्योरिटी, ट्रांस्पोर्टेशन, फूड और जंगल सफारी करवाएंगे. सुरक्षा व्यवस्था के लिए पांच दिसंबर को 100 बाउंसर जयपुर से सवाई माधोपुर आएंगे. इनके लिए मीणा धर्मशाला बुक करवाई गई है.

Advertisement

किए गए हैं कड़े इंतजाम
इसके अलावा राजस्थान से पुलिस का इंतजाम किया हुआ है जो वीआईपी गेस्ट की सिक्योरिटी के लिए लगाई जाएगी. दिसंबर में दोनों लवबर्ड्स जोधपुर के सिक्स सेंस फोर्ट बरवाड़ा में रॉयल वेड‍िंग करने वाले हैं. वेन्यू, कपड़े, मेहंदी, खाने का मेन्यू समेत मेहमानों की लिस्ट तैयार है. रिपोर्ट की मानें तो कटरीना-विक्की की शादी के फर्स्ट कन्फर्म गेस्ट बेहद खास है. यह गेस्ट वरुण धवन और नताशा दलाल के वेड‍िंग रिसेप्शन में भी शामिल हुए थे.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif)

कन्फर्म हुआ पहला गेस्ट
डायरेक्टर शशांक खैतान, विक्की और कटरीना की शादी के पहले कन्फर्म्ड गेस्ट हैं. विक्की की अपकमिंग फिल्म 'गोव‍िंदा मेरा नाम' भी शशांक के निर्देशन में बन रही है. बताया जा रहा है कि शादी में मेहमानों के लिए पूरी सुव‍िधा का इंतजाम किया गया है. एयरपोर्ट से पिकअप-ड्रॉप, होटल का इंतजाम और बाकी सभी सुव‍िधाओं का ख्याल रखा गया है. शादी में मेहमानों के लिए गाड़‍ियों की भी एडवांस बुक‍िंग की गई है. 

Advertisement

राजस्थान में रॉयल वेडिंग के बाद मुंबई में रिसेप्शन देंगे Vicky kaushal-Katrina kaif!

वेडिंग आउटफिट की बात करें तो कटरीना कैफ मेहंदी पर अबू जानी द्वारा तैयार किया आउटफिट पहनने वाली हैं. संगीत पर मनीष मल्होत्रा पहनेंगी. वेडिंग रिसेप्शन पर गूची द्वारा डिजाइन किया कोई आउटफिट पहनेंगी. वहीं, विक्की कौशल मेहंदी और संगीत पर कुणाल रावल और रघ्वेंद्र राठौर द्वारा तैयार किया आउटफिट पहनेंगे. शादी के लिए विक्की ने सब्यासाची द्वारा डिजाइन किया आउटफिट चुना है. 

इनपुट: सुनील जोशी 

 

Advertisement
Advertisement