अमिताभ बच्चन कई दिनों से 'कौन बनेगा करोड़पति 12' की शूटिंग कर रहे हैं. उनके शो के सेट पर सभी की सुरक्षा को लेकर काफी सावधानी बरती जा रही है. अमिताभ बच्चन अपनी शूटिंग की अपडेट हमेशा देते हैं. वह लगभग रोजाना ही ट्विटर और अपने ब्लॉग पर सेट से शूटिंग की तस्वीरें शेयर करते हैं. कुछ समय पहले भी उन्होंने बताया था कि केबीसी के सेट पर पूरा क्रू किस तरह सेफ्टी गाइडलाइन्स को फॉलो कर रहा है.
बिग बी फैन्स से भी गुजारिश करते रहते हैं कि कोरोना काल में वे अपनी सुरक्षा का ख्याल रखें. अब उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह बतौर 'केबीसी 12' होस्ट हॉट सीट पर बैठे हैं और अपने चेहरे को एक शील्ड से कवर किया हुआ है. उनकी शील्ड किसी पॉवर रेंजर जैसी है और बहुत कूल लग रही है. तस्वीर शेयर कर अमिताभ ने लिखा, 'सुरक्षित रहें और सुरक्षा में रहें.'
बता दें कि जुलाई के महीने में अमिताभ बच्चन कोरोना संक्रमण का शिकार हो गए थे. तकरीबन 1 महीने बाद वह ठीक होकर अस्पताल से घर लौटे थे. 'केबीसी 12' के प्रोमो और रजिस्ट्रेशन प्रकिया से संबंधित शूट उन्होंने खुद ही अपने घर पर किए थे. डायरेक्टर नितेश तिवारी ने उन्हें इसके लिए ऑनलाइन गाइड किया था.
हाल ही बिग बी ने 'केबीसी 12' के लिए कर्मवीर स्पेशल एपिसोड शूट किया था और उसका एक्सपीरियंस अपने ब्लॉग पर शेयर किया था. 'कौन बनेगा करोड़पति 12' की प्रीमियर डेट अभी अनाउंस नहीं की गई है पर कयास लगाए जा रहे हैं कि यह अक्टूबर में शुरू हो सकता है.