scorecardresearch
 

KBC13 में रैपर बने Amitabh Bachchan, यूजर बोली- ये किस लाइन में आ गए सर

अमिताभ बच्चन ने फोटो के जरिए अपने अंदर छिपे रैपर को लोगों के सामने रखा है. फोटो में 79 साल के बिग बी मस्तीभरे अंदाज में दिखाई दे रहे हैं. अमिताभ बच्चन सूट-बूट में चश्मा पहने बादशाह के साथ रैप कर रहे हैं. तस्वीर को शेयर करते हुए अमिताभ बच्चपन ने कैप्शन लिखा, 'यो, बादशाह के साथ कूल डूड कर रहा हूं.'

Advertisement
X
बादशाह, अमिताभ बच्चन
बादशाह, अमिताभ बच्चन
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अमिताभ ने किया बादशाह संग रैप
  • बिग बी ने शेयर किया फोटो
  • यूजर बोली- ये किस लाइन में आ गए सर

79 साल की उम्र में भी अमिताभ बच्चन अपने फिटनेस और मस्तीभरे अंदाज के लिए जाने जाते हैं. अमिताभ इन दिनों ‘कौन बनेगा करोड़पति 13’ को होस्ट कर रहे हैं. इस शो में हर हफ्ते एक सेलिब्रिटी मेहमान के रूप में आता है. अब रैपर बादशाह शो में स्पेशल गेस्ट के रूप पर दिखाई देंगे. अमिताभ बच्चन ने इंस्टाग्राम पर इस खास एपिसोड की शूटिंग की एक तस्वीर शेयर की है.

Advertisement

अमिताभ ने किया बादशाह संग रैप

अमिताभ बच्चन ने फोटो के जरिए अपने अंदर छिपे रैपर को लोगों के सामने रखा है. फोटो में 79 साल के बिग बी मस्तीभरे अंदाज में दिखाई दे रहे हैं. अमिताभ बच्चन सूट-बूट में चश्मा पहने बादशाह के साथ रैप कर रहे हैं. तस्वीर को शेयर करते हुए अमिताभ बच्चपन ने कैप्शन लिखा, 'यो, बादशाह के साथ कूल डूड कर रहा हूं.'

वो कौन सी बात थी जिसने KBC के मंच पर John Abraham को रुला दिया? जानें वजह

बिग बी का ये फोटो काफी वायरल हो रहा है. उनका अंदाज भी फैंस को अच्छा लग रहा है. एक्टर रोहित बोस रॉय ने अमिताभ के इस फोटो पर कमेंट किया, 'अमित जी आप सभी कूल डूड से ज्यादा कूल हैं. मुझे यकीन है कि हर कोई इस बात से सहमत होगा.' रोहित के अलावा एक फैन ने लिखा, 'बहुत मजा आ रहा है सर जी.' एक और फैन ने मस्ती करते हुए कमेंट, 'ये किस लाइन में आ गए सर.'

Advertisement

अमिताभ कोई पहली बार रैप नहीं कर रहे हैं. उन्होंने अपनी फिल्म 'बदला' और 'भूतनाथ' में रैप किया था. अमिताभ के शो 'कौन बनेगा करोड़पति 13' पर हर हफ्ते नए मेहमान आते हैं. ऐसे में अमिताभ अपने मेहमानों संग खेल तो खेलते ही हैं, साथ ही हंसी-मजाक भी करते हैं और उनके रंग में रंग जाते हैं. 

 

Advertisement
Advertisement