कौन बनेगा करोड़पति के बुधवार के एपिसोड में हॉटसीट पर बैठे कस्टम इंस्पेक्टर ज्वालाजीत सिंह. ज्वालाजीत सिंह ने सवालों के सही जवाब देते हुए पहला पड़ाव पार कर लिया. इसके बाद उन्होंने काफी समझदारी से दूसरा पड़ाव भी पार कर लिया हालांकि यहां तक पहुंचते पहुंचते उनकी सभी लाइफलाइनें खत्म हो गईं.
हमेशा की तरह कौन बनेगा करोड़पति में इस बार भी अमिताभ ने ज्वालाजीत सिंह को सुझाव दिया कि वह दूसरे पड़ाव के ठीक आगे का सवाल जरूर खेलें. क्योंकि 6 लाख 40 हजार के सवाल पर अगर वो गलत भी हो गए तो वह कुछ खोएंगे नहीं. लिहाजा काफी देर सोचने के बाद ज्वालाजीत सिंह ने सही जवाब दिया और वह 6 लाख 40 हजार रुपये जीत गए.
इसके बाद आया 12 लाख 40 हजार रुपये का सवाल और अमिताभ ने चार विकल्प देते हुए पूछा कि इनमें से कौन सी खारे पानी की सबसे बड़ी झील है. अमिताभ ने ज्वालाजीत को चार विकल्प दिए थे जिनमें से ज्वालाजीत सिंह ने ओडिशा की कोलाब लेक वाले विकल्प का चुनाव किया. हालांकि उनका जवाब गलत हो गया और वह दोबारा से 3.20 लाख पर आ गए.
पूरे वक्त बातचीत में अमिताभ के साथ हंसी मजाक करती रहीं ज्वालाजीत की पत्नी का चेहरा उतर गया. हालांकि अमिताभ ने कहा कि जितनी धनराशि वे जीते हैं ये भी अपने आप में काफी बड़ी धनराशि है.
ये भी पढ़ें-