कौन बनेगा करोड़पति का 13वां सीजन चल रहा है जिसे फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. इस सीजन में हर शुक्रवार को कुछ खास मेहमानों को बुलाया जाता है और बिग बी उनके साथ केबीसी गेम खेलते हैं. कौन बनेगा करोड़पति के एपिसोड में पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सौरव गांगुली और वीरेंद्र सहवाग को बुलाया गया. इस दौरान दोनों ने केबीसी का गेम खेला और अपनी पर्सनल-प्रोफेशनल लाइफ की रोचक बातें शेयर कीं.
अमिताभ ने दादा से पूछा कठिन सवाल
अमिताभ बच्चन ने गेम की शुरुआत से पहले ही सौरव गांगुली को पकड़ा और उनके शुरुआती करियर से जुड़ा एक सवाल पूछते हुए कहा कि वे मैदान में लेट आने के लिए जाने जाते थे. गांगुली ने इसके बाद उन्हें मिले इस टैग के बारे में बताया और इसके पीछे की वजह भी बताई कि आखिर क्यों सौरव करियर की शुरुआत में जब कैप्टन बने थे तो मैदान में लेट पहुंचते थे. ये किस्सा साल 2001 में हुई टेस्ट सीरीज के दौरान का था.
जब ऑस्ट्रेलियन कैप्टन को दादा ने दिलाई गुस्सा
दादा ने कहा कि वे नए-नए कैप्टन बने थे और कोलकाता के इडेन गार्डेन में मैच था. ऑस्ट्रेलियन टीम के कैप्टन स्टीव वॉ मैदान में 5 मिनट पहले आने के लिए प्रचलित थे. टॉस के लिए वो समय से पहले आ गए और इधर दादा का इंतजार होता रहा. दादा उस दिन समय से थोड़ा लेट पहुंचे क्योंकि उनका ब्लेजर खो गया था और मिल नहीं रहा था. ब्लेजर ढूंढ़ने में ही उन्हें लेट हो गई. मगर जब वे टॉस के लिए देरी से पहुंचे तो उस दौरान स्टीव वॉ काफी गुस्साए हुए थे. टॉस हुआ. भारत मैच जीत गया मगर शरारती दादा बाज नहीं आए. स्टीव वॉ को थोड़ा और सताने के लिए वे अगले मैच में जब टॉस हुआ तब भी वे थोड़ा लेट ही पहुंचे. इस बार भी स्टीव वॉ गुस्साए थे.
अंदर से कैसा दिखता है सिद्धार्थ का घर? क्वारनटीन लाइफ में खुद करते थे सफाई, पकाते थे खाना
गांगुली-सहवाग ने शेयर किया इंसिडेंट
बता दें कि सौरव और गांगुली और सहवाग ने मैदान और ड्रेसिंग रूम के कई सारे किस्से शेयर किए. गांगुली ने बताया कि कैसे जब वे और सहवाग बैटिंग करते थे तो दादा हमेशा सहवाग से संयमित होकर खेलने को कहते थे और ज्यादा बड़े शॉर्ट लगाने से बचने को कहते थे. मगर दूसरी तरफ सहवाग उनकी हां में हां तो मिलाते थे मगर उसका ठीक उल्टा करते थे और खूब बाउंड्रीज मारते थे. सहवाग ने भी कहा कि कैसे अगर वे बड़े शॉर्ट खेलकर जल्दी आउट हो जाते थे तो उन्हें ड्रेसिंग रूम में सचिन, द्रविड़, गांगुली और लक्ष्मण से डांट भी पड़ती थी.