तीन साल पहले 7 दिसंबर 2018 को डायरेक्टर अभिषेक कपूर ने एक बेहतरीन फिल्म दर्शकों को दी थी. यह फिल्म थी केदारनाथ. केदारनाथ फिल्म सुशांत सिंह राजपूत के लिए पहली फिल्म नहीं थी, पर सारा अली खान की यह डेब्यू मूवी थी. और सुशांत जैसे बेहतरीन एक्टर के साथ सारा की परफॉर्मेंस ने खूब तारीफें बटोरी. आज फिल्म के तीन साल पूरे होने पर सारा ने अपने को-स्टार सुशांत को याद किया है.
सारा ने लिखा '3 साल पहले मेरा सबसे बड़ा सपना सच हो गया था. मैं एक एक्टर बन गई और मेरा पहला और सबसे स्पेशल फिल्म रिलीज हुई. मैं नहीं जानती कि मैं कभी ये समझा भी पाउंगी कि केदारनाथ मेरे लिए क्या मायने रखता है, यह फिल्म, यादें सब कुछ. पर आज मैं सच में अपने मंसूर को मिस कर रही हूं. सुशांत के अथक सपोर्ट, निस्वार्थ मदद, लगातार मार्गदर्शन और सलाह की वजह से ही मुक्कू (सारा) आप सभी के दिल तक पहुंचने में कामयाब रही. केदारनाथ से लेकर एंड्रोमीडा तक, मिस यू हमेशा सुशांत.' इसी के साथ सारा ने फिल्म के डायरेक्टर अभिषेक कपूर (गट्टू कपूर, रोनी स्क्रूवाला और @rsbpmovies को धन्यवाद दिया है.
Akshay Kumar को दिया Sara Ali Khan ने निकनेम, रजनीकांत से है कनेक्शन
ये था सारा-सुशांत का रोल
केदारनाथ फिल्म में केदारनाथ में बादल फटने की वजह से हुई तबाही के बीच एक खूबसूरत प्रेम कहानी को दिखाया गया था. सारा ने इसमें मुक्कू का रोल निभाया है जो लोकल मुस्लिम लड़के मंसूर खान को दिल दे बैठती है. फिल्म में उनके बीच का रिश्ता जितनी ईमानदारी से दिखाया गया है, असल जिंदगी में भी दोनों गहरी दोस्ती निभा चुके हैं.
माइनस 5 डिग्री तापमान में शूटिंग कर रहे वरुण धवन-कियारा आडवाणी, रूस से शेयर की फोटो
सुशांत की मौत के केस में आया था सारा का नाम
पिछले साल सुशांत सिंह राजपूत की मौत के वक्त सारा का नाम भी ड्रग्स केस में आया था. उनपर आरोप थे कि सुशांत के फार्महाउस की पार्टीज में सारा भी जाती थीं, जहां ड्रग्स का इस्तेमाल होता था. हालांकि सारा ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को गलत बताया था. उन्होंने कहा था कि वे पार्टी का हिस्सा जरूर थीं पर कभी ड्रग्स नहीं लिया.