scorecardresearch
 

हीरे-सोने से बने मंगलसूत्र को छोड़कर गले में पीला धागा क्यों पहनती हैं कीर्ति सुरेश? सात फेरों से कनेक्शन

साउथ एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश ने 12 दिसंबर 2024 में अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड और बिजनेसमैन एंटनी थाटिल से गोवा में धूमधाम से शादी की थी. उसके बाद कीर्ति को हमेशा मंगलसूत्र की जगह पीला धागा पहने देखा गया. अभी हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि क्यों वह सोने के मंगलसूत्र के बजाय पीला धागा पहनती हैं.

Advertisement
X
 कीर्ति सुरेश
कीर्ति सुरेश

साउथ सिनेमा की टॉप एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश इन दिनों अपनी शादी और हालिया रिलीज फिल्म 'बेबी जॉन' को लेकर काफी सुर्खियों में हैं. कीर्ति ने 12 दिसंबर 2024 में अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड और बिजनेसमैन एंटनी थाटिल से गोवा में धूमधाम से शादी की थी.

Advertisement

शादी के तुरंत बाद, कीर्ति अपनी फिल्म 'बेबी जॉन' के प्रमोशन में बिजी हो गईं. इन इंवेंट्स में कीर्ति को मंगलसूत्र की जगह हल्दी का धागा पहने देखा गया. हाल ही में एक इंटरव्यू में, कीर्ति ने बताया की क्यों वह सोने के मंगलसूत्र के बजाय पीला धागा पहनती हैं. 

कीर्ति ने पीले धागे का पव‍ित्र कनेक्शन 

कीर्ति ने कहा कि पीला धागा बेहद पवित्र होता है. इस पर हल्दी चढ़ी होता है. इसे शादी के बाद कुछ समय तक पहनना शुभ माना जाता है. फिर एक निश्चित तिथि के बाद इसे सोने की चेन में बदल देते हैं. यह शुभ दिन मेरे लिए जनवरी के आखिर में है, इसलिए तब तक मैं इसे पहन रही हूं. 

कीर्ति याद करते हुए कहती हैं कि कुछ लोगों ने उन्हें फिल्म प्रमोशन के दौरान इसे अंदर रखने को कहा था. वह आगे कहती हैं, 'यह गर्दन पर इसलिए बंधा होता है क्योंकि यह छाती को छूना चाहिए. यह पवित्र भी है और शक्तिशाली भी. जब एक बार इसे सोने की चेन में बदल देंगे तो यह नॉर्मल हो जाएगा. कीर्ति कहती है कि इस धागे में मैं बेहद खूबसूरत लग रही हूं. मैं खुश हूं कि मुझे इस पवित्र धागे को पहनने का मौका मिला.

Advertisement

कीर्ति ने दो तरीके से की थी शादी

दिसंबर 2024 में कीर्ति सुरेश और एंटनी थाटिल ने गोवा में धूमधाम से शादी की थी. इन्होंने दो तरीके से शादी की थी. पहले गोवा में साउथ के पारंपरिक तरीके से शादी की थी. इसके बाद दोनों ने क्रिश्चियन वेडिंग भी की. इंटरनेट पर इनकी शादी की तस्वीरें काफी ज्यादा वायरल हुई थी. 

कृति ने 'बेबी जॉन' से बॉलीवुड में किया है डेब्यू

वर्कफ्रंट की बात करें तो, कीर्ति ने अभी हाल ही में एक्टर वरुण धवन के साथ 'बेबी जॉन' से बॉलीवुड में डेब्यू किया है. यह एक थ्रिलर फिल्म है. 'बेबी जॉन' तमिल फिल्म थेरी का हिंदी रीमेक है. इस फिल्म में वामिका गब्बी, जाया जियाना और जैकी श्रॉफ भी हैं. यह फिल्म 25 दिसंबर को रिलीज हुई थी. हालांकि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा पा रही है.

Live TV

Advertisement
Advertisement