अक्षय कुमार, अनन्या पांडे और आर माधवन की फिल्म 'केसरी 2' को पहले ही दिन से बहुत पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ मिल रहा है. मगर इतनी तारीफों के बावजूद जलियांवाला बाग की कहानी पर बेस्ड ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बहुत दमदार तरीके से परफॉर्म नहीं कर पा रही है.
पहले वीकेंड में ठीकठाक कमाई करने के बाद 'केसरी 2' ने सोमवार को बॉक्स ऑफिस पर कमाई में बड़ी गिरावट देखी. मगर मंगलवार इस कमी के लिए एक बड़ा इलाज लेकर आया. पीवीआर थिएटर्स के 'ब्लॉकबस्टर ट्यूसडे' ऑफर में, मंगलवार को टिकटों की कीमत 99 रुपये से 149 रुपये के बीच रही. इसका असर 'केसरी 2' के कलेक्शन पर नजर आ रहा है.
मंगलवार को हुई दमदार कमाई
करीब 30 करोड़ रुपये का वीकेंड कलेक्शन करके आ रही 'केसरी 2' ने सोमवार को 4.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. रविवार के 11.70 करोड़ के मुकाबले, मंडे कलेक्शन लगभग 65% कम था. लेकिन मंगलवार की रिपोर्ट्स बता रही हैं कि फिल्म ने पांचवें दिन बॉक्स ऑफिस पर सॉलिड कलेक्शन किया है.
सैकनिल्क का अनुमान कहता है कि मंगलवार को फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर करीब 4.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. ये कलेक्शन सोमवार के मुकाबले थोड़ा सा ज्यादा ही है, जबकि ट्रेंड ये रहता है कि सोमवार के मुकाबले मंगलवार को कमाई कम होती है. अब 5 दिन में 'केसरी 2' का कलेक्शन लगभग 39 करोड़ रूपये पहुंच गया है.
स्लो चल रही है 'केसरी 2'
अक्षय की फिल्म के लिए मंगलवार भले बॉक्स ऑफिस पर गुड न्यूज लेकर आया हो मगर आगे का रास्ता अभी भी फिल्म के लिए मुश्किलों भरा है. बुधवार को फिर से टिकटों के दाम अपने नॉर्मल स्तर पर आ जाएंगे. इससे फुटफॉल कम होगा और कलेक्शन भी गिरेगा.
'केसरी 2' का बॉक्स ऑफिस ट्रेंड देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि एक हफ्ते के अंत में फिल्म का कलेक्शन 45 करोड़ रुपये के करीब ही पहुंच पाएगा. फिल्म के लिए अच्छी बात ये होगी कि 1 मई को अजय देवगन की फिल्म 'रेड 2' आने से पहले तक इसके सामने बॉक्स ऑफिस का मैदान खाली रहेगा.
ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि अक्षय की ये फिल्म कितना लाइफटाइम कलेक्शन कर पाती है. अभी के ट्रेंड के हिसाब से 'केसरी 2' का बॉक्स ऑफिस सफर 75 करोड़ के आसपास ही पहुंचता दिख रहा है. ये अक्षय कुमार स्टारर फिल्म के लिए एक हिट कलेक्शन तो नहीं ही कहा जाएगा.