scorecardresearch
 

Kesari Chapter 2 Trailer: इत‍िहास के पन्नों में दबा काला सच सामने लाएंगे अक्षय, माधवन बने विलेन

अक्षय कुमार की 'केसरी चैप्टर 2' का टीजर काफी धमाकेदार था. जिस तरह से सिर्फ आवाज से लोगों के दिमाग में मेकर्स ने जलियांवाला बाग हत्याकांड की छाप छोड़ी वो काफी शानदार था. अब इसका नया ट्रेलर रिलीज किया गया है जो आपको अंदर से झकझोर सकता है.

Advertisement
X
केसरी चैप्टर 2 में अक्षय बनाम आर.माधवन
केसरी चैप्टर 2 में अक्षय बनाम आर.माधवन

कुछ समय पहले करण जौहर अपनी आने वाली फिल्म 'केसरी चैप्टर 2' का टीजर लेकर आए थे. जिसे देखकर हर किसी का दिल दहल गया था. पूरे टीजर में से सिर्फ 90 सेकंड ऐसे थे जिसमें विजुअल्स नहीं, बस गोलियों की आवाज और हत्याकांड के कुछ दृश्यों को दिखाया गया था. जिसके बाद हमें सिर्फ ये समझाने की कोशिश की गई कि इस फिल्म में अक्षय का किरदार अंग्रेजों के खिलाफ लड़ने वाला है. अब उस धमाकेदार टीजर के बाद, फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज किया गया है. 

Advertisement

'केसरी चैप्टर 2' का ट्रेलर हुआ रिलीज, अंग्रेजों के खिलाफ होगी अक्षय की लड़ाई

फिल्म का ट्रेलर शुरू होता है अमृतसर कोर्ट से जहां अक्षय अंग्रेजों से जलियांवाला बाग हत्याकांड को लेकर सवाल करते नजर आते हैं. वो उनसे पूछते हैं कि क्या उन्हें जलियांवाला बाग में मौजूद लोगों को कैसे चेतावनी दी. जिसके बाद अंग्रेज जनरल बताता है कि उसने कोई चेतावनी नहीं दी थी.

देखें 'केसरी चैप्टर 2' का ऑफिशियल ट्रेलर:

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Ajay Devgn (@ajaydevgn)

वो वहां मासूम बच्चों, बूढ़ों और औरतों पर गोलियां बरसाने लगते हैं जिसकी एक झलक भी दिखाई जाती है जो काफी भयानक होती है. फिर हमें अनन्या पांडे के किरदार की झलक दिखती है जो अक्षय को अंग्रेजों के खिलाफ आवाज उठाने पर मजबूर करती है. इसके बाद सारा कोर्ट रूम ड्रामा शुरू होता है. 

अक्षय बनाम आर.माधवन, किसकी होगी जीत? क्या अंग्रेजों का होगा पर्दाफाश?

Advertisement

अक्षय के खिलाफ कोर्ट में आर.माधवन का किरदार खड़ा होता है जो अंग्रेजों का पक्ष रखते नजर आते हैं. उनका किरदार फिल्म में सनकी बताया गया है जो अंग्रेजों को ये केस में जीत दिला सकता है. वो कोर्ट में सिर्फ बोलता नहीं है, शेर की तरह दहाड़ता भी है. वो अक्षय को सामने-सामने चुनौती देता है.

माधवन का किरदार कोर्ट में कहता नजर आता है कि जलियांवाला बाग में मौजूद लोग आतंकवादी थे, जो अमृतसर को खत्म करना चाहते थे. इसके बाद दिखाई देता है कि अक्षय की मुश्किलें इतनी आसानी से हल नहीं होने वाली है. वो इस केस का एकलौता सच है जो वो पूरी दुनिया के सामने लाना चाहता है. अब देखने वाली बात होगी कि क्या अक्षय यानी शंकरन नायर अंग्रेजों का पर्दाफाश कर पाता है या नहीं. 'केसरी चैप्टर 2' थिएटर्स में 18 अप्रैल को रिलीज होने वाली है जिसे करण सिंह त्यागी ने डायरेक्ट किया है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement