scorecardresearch
 

KGF एक्टर ने की पठान के बेशर्म रंग गाने की आलोचना, दीपिका की भगवा बिकिनी विवाद पर बोले- ये न्यूडिटी बंद करो

ये विवाद है कि थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. अब केजीएफ चैप्टर 1 फेम एक्टर अनंत नाग ने बेशर्म रंग गाने पर हुई कॉन्ट्रोवर्सी पर रिएक्ट करते हुए कहा कि औरतों को इस तरह से दिखाना हमारी संस्कृति का हिस्सा नहीं है. 

Advertisement
X
पठान, केजीएफ चैप्टर 1
पठान, केजीएफ चैप्टर 1

पठान फिल्म के गाने बेशर्म रंग पर शुरू हुई कॉन्ट्रोवर्सी अब भी थमी नहीं है. ये गाना बेहद पॉपुलर हो चुका है. गाने में दीपिका पादुकोण ने अल्ट्रा-ग्लैमरस बिकिनी अवतार लेकर हर किसी को हैरत में डाल दिया है. हालांकि, कहा जा रहा है कि विवाद के बाद से गाने में दीपिका की भगवा बिकिनी का रंग बदल दिया जाएगा. लेकिन लोगों की तरफ से बयानबाजी अब भी जारी है. 

Advertisement

फिल्म इंडस्ट्री से कई सेलिब्रिटी ने गाने में दीपिका पादुकोण के लुक पर अपनी-अपनी राय दी थी. कई लोगों ने फिल्म का सपोर्ट करते हुए विरोध करने वाले लोगों को अपना काम से काम रखने की सलाह दी थी. लेकिन ये विवाद है कि थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. अब केजीएफ चैप्टर 1 फेम एक्टर अनंत नाग ने बेशर्म रंग गाने पर हुई कॉन्ट्रोवर्सी पर रिएक्ट करते हुए कहा कि औरतों को इस तरह से दिखाना हमारी संस्कृति का हिस्सा नहीं है. 

केजीएफ एक्टर ने की निंदा

अनंत ने बेशर्म रंग पर छिड़ी कॉन्ट्रोवर्सी में सेंसर बोर्ड को गुनहगार बताया. अनंत ने कहा- औरतों को इस तरह से फिल्मों में दिखाना हमारे भारतीय कल्चर का हिस्सा नहीं है. अगर सेंसर बोर्ड टीम ने अपना काम सही से किया होता, तो आज ये सब नहीं हो रहा होता. फिल्मों को तो छोड़ ही दीजिए, आप ओटीटी प्लेटफॉर्म को ही ले लीजिए. ओटीटी पर ऐसे कई कंटेंट हैं जो बेहद भद्दे हैं. उस पर हर तरह के गंदे और आपत्तिजनक कंटेंट दर्शकों के लिए मौजूद हैं. सब कुछ धड़ल्ले से दिखाया जा रहा है. वहां कोई नहीं है रोक लगाने के लिए. 

Advertisement
अनंत नाग

भारतीय सभ्यता के खिलाफ

केजीएफ एक्टर ने कहा इस न्यूडिटी को रोकना चाहिए. अनंत ने आगे कहा- भारतीय सिनेमा को इस तरह के नग्नता वाले कंटेंट को छोटे-बड़े हर पर्दे पर दिखाने से रोकनी चाहिए. ऐसी चीजें दिखाना जो हमारी सभ्यता के खिलाफ हो, वो लोगों के बीच विरोध का कारण बनेगी ही. जाहिर है कि अनंत नाग दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान की टीम से बिल्कुल भी खुश नहीं है. बेशर्म रंग में जिस तरह से दीपिका ने स्किन शो किया है, वो एक्टर को नागवार गुजरी है.  

बीते दिन ही पठान का ट्रेलर रिलीज किया गया था. इस ट्रेलर को दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है. रिलीज के कुछ देर में ही ट्रेलर को मिलियन व्यूज मिले. लेकिन विवाद का असर फिल्म के लुक पर भी दिखाई दिया, क्योंकि ट्रेलर से दीपिका की भगवा बिकिनी वाला सीन गायब था. 

 

Advertisement
Advertisement