scorecardresearch
 

KGF Chapter 2 Box office day 4: चार दिनों में कमाई 550 करोड़ के पार, RRR का तेजी से पीछा कर रही KGF

KGF Chapter 2 Box office day 4: यश और संजय दत्त की फिल्म केजीएफ की रफ्तार तो चकित कर देने वाली है. फिल्म ने 4 दिनों में ही दुनियाभर में 500 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है. KGF 2 की कमाई के ताजा आंकड़े सामने आ गए हैं. फिल्म के हिंदी वर्जन को भी काफी ऑडियंस मिल रही है.

Advertisement
X
केजीएफ चैप्टर 2
केजीएफ चैप्टर 2
स्टोरी हाइलाइट्स
  • केजीएफ चैप्टर 2 की शानदार कमाई
  • दुनियाभर में बज रहा यश की फिल्म का डंका

KGF Chapter 2 Box office day 4: साउथ  सुपरस्टार यश की मूवी KGF: Chapter 2 रिलीज के बाद से ही धमाल मचा रही है. फिल्म की कमाई जिस रफ्तार से बढ़ रही है कि केजीएफ की आंधी के आगे RRR का तूफान भी धुंधला जाएगा. आर आर आर ने कुछ दिनों पहले ही 1000 करोड़ रुपये की कमाई पूरी की और अभी भी फिल्म की कमाई है जो थमने का नाम नहीं ले रही है. लेकिन उसके पीछे आ रही फिल्म केजीएफ की रफ्तार तो चकित कर देने वाली है. फिल्म ने 4 दिनों में ही दुनियाभर में 500 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है. KGF 2 की कमाई के ताजा आंकड़े सामने आ गए हैं.

Advertisement

4 दिन में अद्भुत कमाई

ट्रेड एनलिस्ट मनोबाला विजयबालन ने फिल्म की कमाई के ताजा आंकड़े शेयर किए हैं जो चौंका देने वाले हैं. मनोबाला के ट्वीट के मुताबिक केजीएफ ने 4 दिनों में करीब 552 करोड़ की कमाई कर ली है. फिल्म ने पहले दिन 165.37 करोड़ कमाए. दूसरे दिन फिल्म की कमाई 139.25 करोड़ रही. तीसरे दिन केजीएफ 2 की कमाई में जरा सी गिरावट दर्ज की गई और फिल्म ने 115.08 करोड़ की कमाई की. वहीं दुनियाभर में फिल्म ने चौथे दिन यानी रविवार को 132.13 करोड़ रुपए कमा लिए. इस लिहाज से फिल्म ने 4 दिनों में 551.83 करोड़ रुपये कमा लिए हैं.

 

बता दें कि मनोबाला ने फिल्म की एक और उपलब्धि का जिक्र अपने ट्वीट में किया है. उन्होंने कहा कि फिल्म ने ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर मौजूदा समय में दूसरा स्थान हासिल किया हुआ है. उनसे पहले सिर्फ एक ही फिल्म है जिसका नाम फैनटास्टिक बीस्ट्स है. ये अपने आप में बड़ी बात है कि कोई भारतीय फिल्म दुनियाभर में कमाई के मामले में दूसरे स्थान पर चल रही है. 

Advertisement

Hunarbaaz Winner: बिहार के Akash Singh बने हुनरबाज के विनर, मिली चमचमाती ट्रॉफी और 15 लाख रुपये

हफ्तेभर के अंदर ही जोरदार कमाई

भारत में भी फिल्म ने तहलका मचाया हुआ है. कोईमोई की रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म के हिंदी वर्जन ने 3 दिनों में 144 करोड़ की कमाई की है. वहीं फिल्म ने रविवार को करीब 52 करोड़ बंटोरे हैं. इस लिहाज से केजीएफ 2 के हिंदी वर्जन ने भी जबरदस्त कमाई की है और 4 दिनों में करीब 200 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. अगर ऐसे ही ये मूवी कमाती रही तो वो दिन दूर नहीं जब फिल्म RRR की कमाई के चकित कर देने वाले आंकड़ों को भी धूल चटाती नजर आएगी. फिलहाल अभी तो फिल्म को रिलीज हुए हफ्ता भर भी नहीं हुआ है.

 

Advertisement
Advertisement