KGF Chapter 2 Boxoffice Day 11: साउथ सुपरस्टार यश की मूवी केजीएफ चैप्टर 2 रिलीज के बाद से जबरदस्त कमाई कर रही है. फिल्म एक के बाद एक कई सारे रिकॉर्ड्स ब्रेक कर रही है और भारत की टॉप बॉक्स ऑफिस कलेक्शन करने वाली फिल्मों की फहरिश्त में अपना नाम और ऊपर ले जाती नजर आ रही है. फिल्म जब रिलीज हुई थी तो इसे दुनियाभर में शानदार आगाज मिला था. अपनी उस लय को बरकरार रखते हुए फिल्म ने 10 दिनों में दुनियाभर में 850 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है. फिल्म भारत में भी ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. फिल्म की कमाई के ताजा आंकड़े सामने आए हैं.
यश की मूवी ब्लॉकबस्टर
ट्रेड एक्सपर्ट्स की मानें तो फिल्म तेजी से 1000 करोड़ रुपये के जादुई आंकड़े को छूने की ओर बढ़ रही है. रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ने दुनियाभर में 11 दिनों में 880 करोड़ की कमाई कर ली है. फिल्म के हिंदी वर्जन की बात करें तो इसने अब तक 321.12 करोड़ कमा लिए हैं. फिल्म के हिंदी वर्जन ने रविवार के दिन 22.68 करोड़ की कमाई की थी. ये आंकड़े BoxOfficeIndia.com के हैं.
Official @comscore Global BO Chart for the weekend ending Apr 24th..#KGFChapter2 at No.5 in the World (It was No.2 last weekend)..
— Ramesh Bala (@rameshlaus) April 25, 2022
Total Gross - $114.93 Million [₹ 880 Crs] pic.twitter.com/HHSiumg0xc
वहीं ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला की अगर बात करें तो फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 ने 880 करोड़ की कमाई दुनियाभर में कर ली है. ये मूवी फैंस को इतना एंटरटेन कर रही है कि रिलीज के 11वें दिन भी इसकी कमाई इतनी है जितनी शाहिद कपूर की जर्सी अपने पहले वीकेंड में नहीं कर पाई. शाहिद कपूर की जर्जी केजीएफ के सामने बुरी तरह पिटती नजर आ रही है. फिल्म ने अपने पहले रविवार के दिन सिर्फ 5 करोड़ की कमाई की.
KGF 2 Review: रॉकी भाई नहीं 'भगवान' है! लेकिन संजय दत्त फिल्म की असली जान है
केजीएफ चैप्टर 2 का बड़ा कारनामा
फिल्म के पहले पार्ट ने काफी अच्छा कलेक्शन किया था लेकिन फिल्म के दूसरे पार्ट ने तो जैसे कभी ना थमने की कसम खा ली है. कुछ दिनों पहले ही एस एस राजामौली की RRR ने जबरदस्त कमाई की थी और 1000 करोड़ की कमाई का आंकड़ा पार करने वाली देश की तीसरी फिल्म बनी थी. और अब कुछ दिनों में ही ये कमाल करने वाली एक और फिल्म कतार में आ गई है. जिस तरह से केजीएफ का कलेक्शन हो रहा है वो दिन दूर नहीं जब ये मूवी ऐसा कारनामा करने वाली चौथी फिल्म बनेगी.