scorecardresearch
 

रिलीज से पहले ही KGF 2 ने तोड़ा RRR का रिकॉर्ड, एडवांस बुकिंग से कमाए इतने

KGF Chapter 2 Advance booking: इस मूवी का ट्रेलर जबसे रिलीज हुआ है फैंस की उत्सुकता का ठिकाना ही नहीं है. इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि फिल्म ने रिलीज होने से पहले ही एडवांस बुकिंग के मामले में एस एस राजामौली की आर आर आर को पीछे छोड़ दिया है.

Advertisement
X
आर आर आर, केजीएफ चैप्टर 2
आर आर आर, केजीएफ चैप्टर 2
स्टोरी हाइलाइट्स
  • रिलीज से पहले ही केजीएफ ने तोड़ा रिकॉर्ड
  • RRR को इस मामले में पिछाड़ा

साउथ फिल्मों का दबदबा बॉलीवुड इंडस्ट्री में सिर चढ़कर बोल रहा है. एक के बाद एक साउथ की फिल्में रिलीज हो रही हैं और बड़े-बड़े रिकॉर्ड्स बना रही हैं. भारत ही नहीं बल्कि दुनियाभर में इन्हें पसंद किया जा रहा है. पुष्पा (Pushpa) और आर आर आर (RRR) के बाद अब नंबर है फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 (KGF Chapter 2) का. इस मूवी का ट्रेलर जबसे रिलीज हुआ है फैंस की उत्सुकता का ठिकाना ही नहीं है. इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि फिल्म ने रिलीज होने से पहले ही एडवांस बुकिंग के मामले में एस एस राजामौली (SS Rajamouli) की आर आर आर को पीछे छोड़ दिया है.  

Advertisement

रिलीज से पहले ही तोड़ा RRR का रिकॉर्ड

मौजूदा समय में RRR मूवी ने दुनियाभर में अपनी धूम मचा रखी है. फिल्म ने हाल का हाल ही में वर्ल्ड वाइड कलेक्शन 1000 करोड़ रुपये के पार चला गया. ऐसा करने वाली ये देश की तीसरी मूवी बन गई. अभी फिल्म सफलता का स्वाद चख ही रही है कि इसके भारी-भरकम रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए एक और मूवी दस्तक देने जा रही है. साउथ मूवी KGF 2 ने रिलीज से पहले ही बड़े धमाके के संकेत दे दिए हैं. फिल्म ने रिलीज से पहले ही करीब 25 करोड़ रुपये की एडवांस बुकिंग कर ली है. जो RRR से कहीं ज्यादा है. 

देशभक्ति से कहीं आगे, एक्शन का डबल डोज, मल्ली, मानुष और माटी के लिए जंग ने RRR को बनाया 'बाहुबली'

Advertisement

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म RRR ने रिलीज से पहले एडवांस बुकिंग के जरिए केवल 5 करोड़ रुपये ही कमाए थे. इस लिहाज से देखा जाए तो केजीएफ 2 की एडवांस बुकिंग RRR से पांच गुनी है.  फिल्म तो विदेशों में भी जबरदस्त कमाई करनी शुरू कर चुकी है. आइये जानते हैं केजीएफ 2 ने कहां-कहां एडवांस बुकिंग के जरिए कितने रुपये कमा लिए हैं.  

हिंदी- 11.40 करोड़
तेलुगू- 5 करोड़
कन्नड़- 4.90 करोड़
तमिल- 2 करोड़
मलियालम- 1.90 करोड़

रणबीर कपूर को संजय दत्त ने दी शादी की बधाई, कहा- 'बच्चे करो और खुश रहो'

रवीना-संजय का भी अहम रोल

इस लिहाज से अबतक फिल्म ने देशभर में एडवांस बुकिंग के जरिए एक दिन में 25.20 करोड़ कमा लिए हैं. ये मूवी 14 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. फिल्म के पहले पार्ट ने भी जबरदस्त कलेक्शन किया था और लोगों को ये एक्शन मूवी बहुत पसंद भी आई थी. यश (Yash) की फिल्म के दूसरे पार्ट में बॉलीवुड सुपरस्टार संजय दत्त (Sanjay Dutt) भी अहम रोल में हैं. वे फिल्म में अधीरा के रोल में होंगे. फिल्म में उनके किरदार को लेकर भी फैंस की एक्साइटमेंट अलग लेवल पर है. इस मूवी में रवीना टंडन (Raveena Tandon) भी अहम रोल में नजर आएंगी.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement