जिस तरह दर्शकों को सुपरहिट फिल्म 'बाहुबली' (Baahubali) के दूसरे पार्ट का बेसब्री से इंतजार था, उसी तरह की बेसब्री एक बार फिर से फैन्स के बीच में देखी जा सकती हैं. अब बारी है दर्शकों के एक और पसंदीदा एक्टर यश (Yash) की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'केजीएफ' चैप्टर 2 (KGF Chapter 2) की. इसफिल्म का इंतजार दर्शक तब ही करने लगे थे, जब उन्होंने केजीएफ का पहला पार्ट देखा था. लेकिन कोराना काल के चलते फैन्स का इंजतार बेहद लंबा हो गया. ऐसे में अब इंतजार खत्म होने वाला है. केजीएफ दुनिया भर के सिनेमाघरों में 14 अप्रैल, 2022 को रिलीज होने वाली है.
इस दिन रिलीज होगा केजीएफ 2 का ट्रेलर
इतना ही नहीं फिल्म के फैन्स की उत्सुकता को और बढ़ाते हुए मेकर्स ने केजीएफ चैप्टर 2 (KGF Chapter 2) के एक्शन से भरपूर ट्रेलर की लॉन्च डेट की घोषणा की है. इस बड़ी खबर को सोशल मीडिया पर साझा करते हुए निर्देशक प्रशांत नील ने पोस्ट कर लिखा है, "तूफान से पहले हमेशा एक गड़गड़ाहट होती है! #KGFChapter2 का ट्रेलर 27 मार्च को शाम 6.40 पर आएगा. #KGFTrailerOnMar27.''
There is always a thunder before the storm ⚡#KGFChapter2Trailer will release on 27th March at 6:40 PM
— Excel Entertainment (@excelmovies) March 3, 2022
Stay tuned. @TheNameIsYash @prashanth_neel @VKiragandur @hombalefilms @HombaleGroup @duttsanjay @TandonRaveena @SrinidhiShetty7 #KGF2TrailerOnMar27 pic.twitter.com/HxVYaTfQE8
इस बड़ी घोषणा के साथ निर्माताओं ने यश का एक प्रभावशाली क्रिएटिव भी लॉन्च किया है, जो बढ़िया दिख रहा है. इस बार यश अपने दुश्मनों से मुकाबला करने के लिए पूरी तरह तैयार नजर आ रहे हैं.
बॉक्स ऑफिस पर गंगूबाई काठियावाड़ी की मजबूत पकड़, 100cr पर नजर
तैयार हो जाइए रॉकी भाई से मिलने के लिए
2018 में 'केजीएफ' फिल्म ने प्रशंसकों की लहर के साथ बेंचमार्क सेट किया था. इसके साथ ही फिल्म के दूसरे पार्ट की मांग की जाने लगी थी. फिल्म में यश और संजय दत्त (Sanjay Dutt) एक साथ पहली बार स्क्रीन शेयर करते हुए दिखाई देने वाले हैं. इनके अलावा खूबसूरत एक्ट्रेस रवीना टंडन भी उनके साथ हैं. ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि फिल्म देखना अपने आप में बेहद खास होने वाला है.
इस सिंगर ने पहनी बोल्ड सी-थ्रू ड्रेस, लुक देख फैंस हुए 'मदहोश'
केजीएफ चैप्टर 2 विजय किरागंदूर द्वारा निर्मित और प्रशांत नील (Prasanth Neel) द्वारा निर्देशित है. फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी के एक्सेल एंटरटेनमेंट (Excel Entertainment), होम्बले फिल्म्स और एए फिल्म्स द्वारा इसे प्रेजेंट किया जा रहा है. 14 अप्रैल, 2022 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में इतिहास रचने के लिए तैयार 'केजीएफ चैप्टर 2' रिलीज होने वाली है.