रॉकिंग स्टार यश और बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त की नई फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 (KGF Chapter 2) का बेसब्री से इंतजार फैंस कर रहे हैं. दुनियाभर में ये फिल्म 14 अप्रैल 2022 को रिलीज हो रही है. इस फिल्म ने अपनी रिलीज से पहले ही बड़ी जीत पा ली है. केजीएफ 2 ने यूके में एक बेहतरीन रिकॉर्ड (KGF Chapter 2 Breaks Record in UK) बना दिया है. यूके में यश (Rocking Star Yash) और संजय दत्त (Sanjay Dutt) के फैंस अभी से ही केजीएफ चैप्टर 2 की टिकट बुकिंग कर ली है.
केजीएफ 2 ने बनाया रिकॉर्ड
ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला (Ramesh Bala) ने बताया है कि यूके में फिल्म ने रिलीज से पहले ही बढ़िया कमाई शुरू कर दी है. फिल्म केजीएफ 2 की एडवांस बुकिंग जोरों शोरों से यूके में चल रही है. रमेश लिखते हैं, 'केजीएफ चैप्टर 2 ने सभी भारतीय फिल्मों के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. इस फिल्म ने ओपनिंग सेल्स के 12 घंटों में 5000 से ज्यादा टिकट बेच दिए हैं.'
#KGFChapter2 off to a great start at the UK 🇬🇧 Box Office.. https://t.co/2hM8ipFFGq
— Ramesh Bala (@rameshlaus) April 3, 2022
यश ने की थी संजय दत्त की तारीफ
यश की केजीएफ चैप्टर 2, 14 अप्रैल को दुनियाभर के सिनेमाघरों रिलीज हो रही है. इसके क्लैश साउथ स्टार विजय की फिल्म बीस्ट और शाहिद कपूर की जर्सी से होने वाला है. यश ने संजय दत्त की फिल्म के लिए मेहनत के बारे में बात की थी. फिल्म की शूटिंग के दौरान संजय दत्त अपने कैंसर का इलाज भी करवा रहे थे. इसके लिए यश ने उनकी हिम्मत और मेहनत की तारीफ की थी.
उन्होंने कहा था, संजू सर आप सही में फाइटर हैं. मैंने इस चीज को नजदीक से देखा है. हम सभी को पता है कि उन्होंने जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव देखें हैं. लेकिन वह फिर भी जमीन से जुड़े हैं और नम्र हैं. जैसे उन्होंने मुश्किलों का सामना करते हुए इस प्रोजेक्ट में खुद को समर्पित किया है. यह हम सभी को पता है. मैं डरा हुआ था. मैंने टीम को (एक्शन सीन्स के दौरान) ध्यान रखने के लिए कह रहा था. लेकिन वह (संजय) मेरे पास आए और उन्होंने कहा कि मेरी तौहीन मत करो, मैं ये कर लूंगा, मैं ये करना चाहता हूं, मैं अपना बेस्ट देना चाहता हूं.'
कभी सोने की खदान रहा KGF आज है खंडहर, Yash की फिल्म रिलीज से पहले जानें केजीएफ का इतिहास
केजीएफ चैप्टर 2 में यश और संजय दत्त के अलावा रवीना टंडन, श्रीनिधि शेट्टी, प्रकाश राज, रामचंद्र राजू संग अन्य स्टार्स होंगे. फिल्म का निर्देशन प्रशांत नील ने किया है. केजीएफ चैप्टर 2, 2018 में आई केजीएफ का सीक्वल है.