KGF: Chapter 2 V/s Beast: इन दिनों फिल्मी फैंस के बीच यश स्टारर KGF: Chapter 2 का जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है. इसी क्रेज के चलते फिल्म ने कई नये रिकॉर्ड्स भी बना डाले हैं. यश (Yash) और संजय दत्त (Sanjay Dutt) की फिल्म की दीवानगी लोगों के सिर चढ़ कर बोल रही है. यही नहीं, KGF 2 का क्रेज थलपति विजय ( Thalapathy Vijay) की फिल्म बीस्ट (Beast) पर भारी पड़ता दिखाई दे रहा है.
बीस्ट पर भारी पड़ी KGF 2
कई बार पर्दे पर एक साथ दो बड़ी फिल्में रिलीज हो जाती हैं. इस वजह से कोई एक फिल्म अच्छी कमाई करती है, तो कोई एक दर्शकों पर गहरी छाप छोड़ने में पीछे रह जाती है. इस हफ्ते भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला. 13 अप्रैल को बॉक्स पर थलपति विजय स्टारर फिल्म बीस्ट रिलीज हुई है. वहीं 14 अप्रैल को यश और संजय दत्त की फिल्म KGF 2 रिलीज की गई. पहले ऐसा लग रहा था कि बॉक्स ऑफिस पर दोनों फिल्मों में कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा. पर ऐसा हुआ नहीं.
KGF 2 की पॉपुलैरिटी के आगे बीस्ट फैंस पर अपना जादू नहीं चला पाई. इसी के साथ कमाई के मामले में KGF 2, बीस्ट को पछाड़ने में कामयाब रही. BookMyShow के COO आशीष सक्सेना मुताबिक, KGF 2 की 2.5 मिलियन टिकट एडवांस में ही बिक चुकी थी. वहीं बीस्ट की अब तक 1.8 मिलियन टिकट ही बिक पाई हैं.
बेटे के साथ Bharti Singh की हुनरबाज शो में एंट्री, करण जौहर ने गाया 'लकड़ी का काठी' गाना
रिपोर्ट के मुताबिक, KGF 2 अपने ओपनिंग डे पर ही 100 करोड़ की कमाई का आंकड़ा पार सकती है. वहीं थलपति विजय की फिल्म बीस्ट कमाई के मामले में यश की फिल्म से काफी पीछे रह सकती है. सोचिये अगर KGF 2 अपने ओपनिंग डे पर इतनी कमाई कर सकती है, तो आने वाले दिनों में क्या कमाल करती नजर आयेगी. अगर ऐसा ही चलता रहा, तो यश की फिल्म एस. एस. राजामौली की फिल्म RRR का भी रिकॉर्ड तोड़ती दिखाई देगी.
वैसे आप पहले कौन सी फिल्म देखने जा रहे हैं?