scorecardresearch
 

KGF को हुए तीन साल, Sanjay Dutt ने लिखी पोस्ट, हुए इमोशनल

संजय दत्त जल्द ही 'केजीएफ 2' में अधीरा की भूमिका निभाते नजर आने वाले हैं. अपने इस किरदार को लेकर संजय दत्त बेहद एक्साइटेड हैं. हाल ही में 'केजीएफ' के पहले पार्ट की रिलीज को तीन साल पूरे हुए हैं.

Advertisement
X
संजय दत्त
संजय दत्त
स्टोरी हाइलाइट्स
  • KGF की रिलीज को हुए तीन साल
  • संजय दत्त ने लिखा पोस्ट

बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त की सोशल मीडिया पर अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है. एक वक्त ऐसा था जब संजय दत्त की छवि बैडब्वॉय की थी. उनके इतिहास से तो हर कोई वाकिफ है, लेकिन इस बात को भी अनदेखा नहीं किया जा सकता है कि जेल से छूटने के बाद संजय दत्त एक अच्छे इंसान के रूप में सामने आए हैं. संजय दत्त पहले से ज्यादा अपने फैन्स से कनेक्ट करने लगे हैं. 

Advertisement

केजीएफ की रिलीज को हुए तीन साल पूरे
संजय दत्त जल्द ही 'केजीएफ 2' में अधीरा की भूमिका निभाते नजर आने वाले हैं. अपने इस किरदार को लेकर संजय दत्त बेहद एक्साइटेड हैं. हाल ही में 'केजीएफ' के पहले पार्ट की रिलीज को तीन साल पूरे हुए हैं. इसे लेकर संजय दत्त ने एक पोस्ट शेयर की है. साथ ही यह भी बताया है कि उन्होंने इस फिल्म के दूसरे पार्ट की डबिंग पूरी कर ली है. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sanjay Dutt (@duttsanjay)

पोस्ट शेयर करते हुए संजय दत्त ने लिखा, "हमें आज भी लोगों की हूटिंग और सीटियों की आवाज सुनाई देती है. हम सभी फैन्स का दिल से धन्यवाद करना चाहते हैं, जिन्होंने इस फिल्म को इतना प्यार दिया. फैन्स के इस पैशन ने हमारे अंदर जान भरी है और एक नए चैप्टर के साथ वापसी आने की किरण दिखाई है. केजीएफ चैप्टर 2, 14 अप्रैल 2022 को थिएटर में रिलीज होगी. केजीएफ के तीन साल पूरे हो चुके हैं." 

Advertisement

KGF 2 से सामने आया संजय दत्त के अधीरा का नया लुक, दिखेगा जबरदस्त अंदाज

'केजीएफ 2' के साथ-साथ संजय दत्त 'पृथ्वीराज', 'शमशेरा' और 'तुलसीदास जूनियर' में नजर आएंगे. भले ही अब संजय दत्त लीड रोल में बेहद कम नजर आते हों, लेकिन उन्हें अच्छे सपोर्टिव रोल्स मिल रहे हैं. एक्टर की पिछली कुछ फिल्मों की बात करें तो इसमें 'तोरबाज', 'भुजः द प्राइड ऑफ इंडिया', 'सड़क 2' और 'पानीपत' जैसी फिल्में शामिल हैं.

 

Advertisement
Advertisement