scorecardresearch
 

2024 में बड़े पर्दे पर धमाल मचाएंगी ये ग्रैंड फिल्में, तीनों खान लेंगे ब्रेक! ऋतिक-अक्षय दिखाएंगे दम

बॉलीवुड फैन्स के लिए 2023 उम्मीद से भी कहीं बेहतर रहा. रिकॉर्ड अलट-पलट देने वाली कई फिल्मों ने जनता को बड़े पर्दे पर मजेदार एंटरटेनमेंट दिया. अब नया साल शुरू हो रहा है और इस साल भी बॉलीवुड फिल्में सिनेमा स्क्रीन्स पर बवाल मचाने के लिए तैयार हैं. आइए बताते हैं 2024 की सबसे एक्साइटिंग फिल्में कौन सी हैं.

Advertisement
X
कार्तिक आर्यन, ऋतिक रोशन
कार्तिक आर्यन, ऋतिक रोशन

शाहरुख खान की बादशाहत साबित करने वाला 2023 विदा हो रहा है. 2024 दस्तक दे रहा है और नए साल में नई-नई फिल्में बड़े पर्दे पर धमाल मचाने के लिए रेडी हो रही हैं. 2024 में बॉलीवुड के रिलीज कैलेंडर की खास बात ये है कि इस साल बॉलीवुड के तीनों खान सुपरस्टार्स- शाहरुख, सलमान और आमिर की कोई बड़ी फिल्म शिड्यूल नहीं है. 

Advertisement

नए साल में बॉलीवुड को बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कामयाबी दिलाने की पूरी जिम्मेदारी ऋतिक रोशन, अजय देवगन और अक्षय कुमार पर है. इनकी फिल्मों के अलावा भी 2024 में कई ऐसी फिल्में हैं जो बड़ा धमाका कर सकती हैं. आइए बताते हैं 2024 की सबसे दमदार बॉलीवुड फिल्में कौन सी हैं... 

1. फाइटर 

'फाइटर' में ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण (क्रेडिट: सोशल मीडिया)

नए साल के पहले महीने में ही ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की जोड़ी बॉलीवुड की पहली एरियल एक्शन फिल्म लेकर आ रहे हैं. हॉलीवुड की क्लासिक 'टॉप गन' की याद दिला रही इस फिल्म में शानदार फाइटर जेट सीक्वेंस नजर आ रहे हैं. 'वॉर' और 'पठान' बनाने वाले सिद्धार्थ आनंद 'फाइटर' के डायरेक्टर हैं, तो उम्मीदें भी अपने आप बड़ी हो जाती हैं. ये फिल्म गणतंत्र दिवस के वीकेंड पर, 25 जनवरी को रिलीज होगी.

Advertisement

2. बड़े मियां छोटे मियां 

'बड़े मियां छोटे मियां' में अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ (क्रेडिट: सोशल मीडिया)

अपनी अपनी जेनरेशन के दो सबसे बड़े एक्शन स्टार- टाइगर श्रॉफ और अक्षय कुमार इस फिल्म में साथ नजर आ रहे हैं. 'एक था टाइगर' फेम अली अब्बास जफर इसके डायरेक्टर हैं. शूट से जो भी फोटो सामने आए हैं, वो बताते हैं कि टाइगर और अक्षय गुरुत्वाकर्षण को झूठ साबित करने वाला एक्शन लेकर आ रहे हैं. 

3. मेरी क्रिसमस 

'मेरी क्रिसमस' में विजय सेतुपति, कटरीना कैफ (क्रेडिट: सोशल मीडिया)

'अंधाधुन' और 'बदलापुर' जैसी सरप्राइज हिट्स दे चुके डायरेक्टर श्रीराम राघवन एक बहुत कमाल का कॉम्बिनेशन लेकर आ रहे हैं. विजय सेतुपति और कटरीना कैफ जिस फिल्म में साथ हों उसे आदमी सिर्फ जिज्ञासा में देखने थिएटर पहुंच जाए. राघवन बड़े पर्दे पर जैसी थ्रिलर कहानियां बुनते हैं, उसका जादू सब जानते हैं. ये फिल्म जनता को बहुत बड़ा सरप्राइज दे सकती है. 'मेरी क्रिसमस' 12 जनवरी को थिएटर्स में रिलीज होगी.
 
4. चंदू चैंपियन

'चंदू चैंपियन' में कार्तिक आर्यन (क्रेडिट: सोशल मीडिया)

सलमान खान को 'एक था टाइगर' और 'बजरंगी भाईजान' जैसी जबरदस्त फिल्में देने वाले कबीर खान, अब कार्तिक आर्यन के साथ आ रहे हैं. 'चंदू चैंपियन' एक रियल स्टोरी पर बेस्ड कहानी है, जिसके लिए कार्तिक की तैयारी बता रही है कि इस प्रोजेक्ट में बहुत दम है. ये 14 जून को थिएटर्स में पहुंचेगी.  

Advertisement

5. सोरारई पोटरू रीमेक  

'सोरारई पोटरू' रीमेक में अक्षय कुमार (क्रेडिट: सोशल मीडिया)

'बड़े मियां छोटे मियां' से पहले अक्षय कुमार, साउथ की बेहद पॉपुलर फिल्म 'सोरारई पोटरू' का रीमेक लेकर आ रहे हैं. सुधा कोंगरा के डायरेक्शन में बन रही इस फिल्म को बॉलीवुड फैन्स ही नहीं, ट्रेड एक्सपर्ट्स भी उम्मीद की नजरों से देख रहे हैं. 16 फरवरी को आ रही इस फिल्म की कहानी चल निकली, तो बॉक्स ऑफिस पर भी तगड़ा कमाल होगा.

6. स्त्री 2

'स्त्री 2' कास्ट (क्रेडिट: सोशल मीडिया)

राजकुमार राव की सबसे बड़ी हिट 'स्त्री' का सीक्वल 16 अगस्त को आ रहा है. 2018 की सबसे बड़ी सरप्राइज हिट्स में से एक रही 'स्त्री' का जनता में क्रेज अलग ही लेवल का है. ये फिल्म थिएटर्स में जमकर भीड़ जुटा सकती है. 
 
7. जिगरा

'जिगरा' पोस्टर (क्रेडिट: सोशल मीडिया)

लीड रोल में सबसे बड़ी हिट्स देने वाली आलिया भट्ट की फिल्म क्या कर सकती है, इसकी मिसाल 'गंगूबाई काठियावाड़ी' और 'राजी' हैं. रमेश बाला जैसे एक्साइटिंग फिल्ममेकर के साथ उनकी एक्शन फिल्म 2 सितंबर को रिलीज होगी. ये फिल्म थिएटर्स में धमाका करने का पूरा दम रखती है. 

8. भूलभुलैया 3 

कार्तिक आर्यन

कार्तिक आर्यन 2024 में रूह बाबा अवतार में फिर से स्क्रीन पर बवाल मचाने आ रहे हैं. 'भूलभुलैया 2' की धुआंधार कामयाबी के बाद, सीक्वल से उम्मीदें और भी बड़ी हैं. कार्तिक ने इंटरव्यूज में कहा है कि तीसरे पार्ट की कहानी बहुत दमदार होने वाली है, तो माहौल वैसे ही जोरदार बन गया है. ये फिल्म 1 नवंबर को रिलीज होगी.

Advertisement

9. वेलकम टू द जंगल 

'वेलकम टू द जंगल' पोस्टर (क्रेडिट: सोशल मीडिया)

'वेलकम' फ्रैंचाइजी की तीसरी फिल्म में अक्षय कुमार और परेश रावल का कॉम्बो साथ आ रहा है. इस फिल्म की कास्ट में इतने सारे एक्साइटिंग कलाकार, एकसाथ आ रहे हैं कि सबके नाम शायद एक बार में डायरेक्टर अहमद खान भी न बता पाएं! 'वेलकम टू द जंगल' 20 दिसंबर 2024 को रिलीज होगी. 

10. सिंघम 3 

'सिंघम 3' के सेट पर अजय देवगन, रणवीर सिंह, रोहित शेट्टी ((क्रेडिट: सोशल मीडिया)

रोहित शेट्टी का पहला सुपरकॉप, सिंघम और भी ग्रैंड अवतार में लौट रहा है. इस बार रोहित शेट्टी की पूरी सेना सिंघम के साथ खड़ी होगी. अक्षय कुमार और रणबीर सिंह के साथ टाइगर श्रॉफ की भी एंट्री कास्ट में हो गई है. एक्ट्रेसेज में करीना कपूर और दीपिका पादुकोण एकसाथ आ रही हैं. ये विस्फोटक कास्ट 15 अगस्त 2024 को थिएटर्स में पर्दाफाड़ एंटरटेनमेंट लेकर आएगी. 

Live TV

Advertisement
Advertisement