scorecardresearch
 

कभी Jannat Zubair के किसिंग सीन्स न करने पर मचा था बवाल, 20 की उम्र में भी करेंगी तौबा या...

जन्नत जुबैर ने सालों पहलेे किसिंग सीन्स करने से मना किया था. तो क्या अब जन्नत की नो किसिंग पॉलिसी खत्म हो गई है या अभी भी एक्ट्रेस को ऑनस्क्रीन किसिंग से तौबा है? इसका जवाब देते हुए जन्नत नेे बताया कि वे नो किसिंग पॉलिसी को फॉलो कर रही हैं. वो इस पॉलिसी को हमेशा फॉलो करेंगी.

Advertisement
X
जन्नत जुबैर
जन्नत जुबैर

सोशल मीडिया स्टार जन्नत जुबैर खतरों के खिलाड़ी 12 में अपने फीयरलेस अंदाज से बड़े बड़ों की छुट्टी कर रही हैं. एक्टिंग में दमदार, हुस्न में भी कमाल जन्नत कम उम्र में वो मुकाम हासिल कर चुकी हैं जिसे लोग सालों की मेहनत के बाद भी पूरा नहीं कर पाते. जन्नत जुबैर इंटरनेट पर अपने रील्स वीडियो की वजह से छाई रहती हैं. वे कई शोज में भी दिखी हैं.

Advertisement

जन्नत की नो किसिंग पॉलिसी

जन्नत अब टीवी शोज में कम नजर आती हैं. उनका पिछला सीरियल 'तू आशिकी' तब चर्चा में आया था जब जन्नत जुबैर ने को-एक्टर को किस करने से मना कर दिया था. तब जन्नत 16 साल की थीं. उनके पेरेंट्स ऑनस्क्रीन किसिंग सीन्स करने के खिलाफ थे. जन्नत के पिता ने कहा था कि वो इसकी इजाजत कभी नहीं देंगे, वो भी इस उम्र में. मेकर्स और जन्नत के पेरेंट्स के बीच किसिंग सीन को लेकर काफी विवाद भी हुआ था. अब जन्नत जुबैर 20 साल की हो गई हैं, तो क्या उनकी नो किसिंग पॉलिसी खत्म हो गई है या अभी भी एक्ट्रेस को ऑनस्क्रीन किसिंग से तौबा है, चलिए जानते हैं.

जन्नत जुबैर ने किसिंग पॉलिसी पर किया रिएक्ट

इंडियन एक्सप्रेस डॉट कॉम से बातचीत में जन्नत जुबैर ने बताया कि वो अभी भी अपने स्टेटस पर कायम हैं. अभी भी उन्हें किसिंग सीन्स से तौबा है. वो इस पॉलिसी को हमेशा फॉलो करेंगी. जन्नत का कहना है कि ये पॉलिसी बड़ी वजह है कि वो ओटीटी प्रोजेक्ट्स पर ज्यादा ध्यान नहीं दे रही हैं. जन्नत कहती हैं- ये पॉलिसी थी और उनकी जिंदगी में हमेशा रहेगी. अगर ये सोचा समझा प्लान नहीं होता तो इस पर शायद हेडलाइंस भी नहीं बनती. ये भी वजह है कि मैं ओटीटी पर बिल्कुल भी फोकस नहीं कर रही हूं.

Advertisement

जन्नत जुबैर सोशल मीडिया पर काफी फेमस हैं. उनके इंस्टा पर 43 मिलियन फॉलोअर्स हैं. जन्नत टीवी इंडस्ट्री का बड़ा चेहरा हैं. वो अभी खतरों के खिलाड़ी में नजर आ रही हैं. खबरें हैं जन्नत टॉप 5 कंटेस्टेंट्स में शामलि हैं. जन्नत टीवी के अलावा पंजाबी फिल्मों में भी नजर आने वाली हैं. वे पंजाबी मूवी कुलचे छोले में दिखेंगी. जन्नत म्यूजिक वीडियोज में भी दिखती हैं. जन्नत के रील्स वीडियो पोस्ट होते ही वायरल होते हैं.

 

Advertisement
Advertisement