scorecardresearch
 

क्या इन फ‍िल्मों की कॉपी है अक्षय कुमार की 'खेल-खेल में'? जब एक फोन ने खोले हैं सारे राज

फिल्म 'खेल खेल में' के ट्रेलर में सातों मिलकर एक गेम खेलने का फैसला करते हैं, जिसमें उनकी सभी अपने फोन टेबल पर रखेंगे और उनपर आए मैसेज सभी के सामने पढ़ेंगे. इस खेल में सभी से जुड़े बड़े राज खुलने वाले हैं. अगर आपको लग रहा है कि ऐसा कुछ आप पहले देख चुके हैं, तो आप सही हैं.

Advertisement
X
फिल्म 'खेल खेल में' का पोस्टर
फिल्म 'खेल खेल में' का पोस्टर

अक्षय कुमार की फिल्म 'खेल खेल में' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. कुछ दिन पहले ही फिल्म के नाम और रिलीज डेट का ऐलान किया गया था और अब एक्टर बड़ी स्टार कास्ट के साथ मिलकर दर्शकों का मनोरंजन करने आ रहे हैं. इस फैमिली एंटरटेनर फिल्म की कहानी 3 कपल्स और उनके एक दोस्त के इर्द-गिर्द घूमने वाली है. सभी मिलकर एक गेम खेलेंगे, जिसमें उनके दबे हुए खुफिया राज बाहर निकलकर आएंगे.

Advertisement

ट्रेलर की शुरुआत में 7 दोस्तों के एक कमरे में गोल-घेरा बनाकर बैठे दिखते हैं. अक्षय कुमार-वाणी कपूर, तापसी पन्नू-एमी विर्क और आदित्य सील-प्रज्ञा जायसवाल कपल हैं. इन सभी के बीच हैं फरदीन खान जो इनके दोस्त लगते हैं. सभी अपनी शादी के बारे में बात कर रहे हैं. वहीं इनमें से एक कुंवारा है. सातों मिलकर एक गेम खेलने का फैसला करते हैं, जिसमें उनकी सभी अपने फोन टेबल पर रखेंगे और उनपर आए मैसेज सभी के सामने पढ़ेंगे. इस खेल में सभी से जुड़े बड़े राज खुलने वाले हैं. ये राज क्या है और कैसे इनका असर दूसरे पर पड़ेगा, यही देखने वाली बात है.

इन फिल्मों में पहले दिखी है सेम कहानी

अक्षय कुमार की ये मल्टी स्टारर फिल्म, ट्रेलर से तो मजेदार लग रही है. लेकिन ट्रेलर देखते हुए आपको अगर ये महसूस हुआ है कि ये फिल्म या कहानी कहीं देखी-देखी-सी है, तो आप सही हैं. 'खेल खेल में' की कहानी पर ध्यान दिया जाए तो ये 2016 में आई इटालियन फिल्म 'परफेक्ट स्ट्रेनजर्स' (इटालियन में- Perfetti sconosciuti) जैसी है. इसमें भी 7 दोस्तों को चंद्रग्रहण की रात एक डिनर पार्टी करते हैं. इसके दौरान अपने मोबाइल फोन सभी के सामने रखकर एक दूसरे के मैसेज पड़ते हैं. शुरुआत में इस खेल में कोई बड़ी चीज नहीं होती. लेकिन बाद में लोगों के ऐसे सीक्रेट निकलकर आते हैं, जिनसे उनकी जिंदगी और शादी पर बड़ा असर हो सकता है.

Advertisement

इसी फिल्म का 2018 में फ्रेंच रीमेक बनाया गया था, जिसका नाम 'नथिंग टू हाइड' था. इसमें भी मिली-जुली कहानी देखने को मिली थी. फ्रेंच के अलावा लगता है कि साउथ सिनेमा में भी इस फिल्म को अडैप्ट किया जा चुका है. सुपरस्टार मोहनलाल की 2022 में आई मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म 12th Man की कहानी 'परफेक्ट स्ट्रेनजर्स' जैसी थी. इसे अलग ट्विस्ट के साथ बनाया गया था. तो वहीं 2018 में आई कन्नड़ फिल्म 'लाउडस्पीकर' भी इससे मिलती जुलती थी. देखना होगा कि डायरेक्टर मुदस्सर अजीज इससे क्या कमाल करते हैं. फिल्म 'खेल खेल में', 15 अगस्त को रिलीज होगी. 

Live TV

Advertisement
Advertisement