इन दिनों भोजपुरी के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव फिल्मों से लेकर सोशल मीडिया तक छाये हुए हैं. खेसारी लाल यादव को उनके हिट गानों के लिये जाना जाता है. अपने चाहने वालों के लिये वो जल्द ही एक नया म्यूजिक वीडियो लेकर आने वाले हैं. इस वीडियो में वो अकेले नहीं हैं, बल्कि उनकी फेवरेट को-स्टार अक्षरा सिंह भी होंगी. उससे भी बड़ी बात ये है कि इस नये म्यूजिक वीडियो में खेसारी लाल और अक्षरा सिंह के साथ जाने माने रैपर बादशाह भी होंगे. पढ़ कर एक्साइटेड हो गये न. चलिये जानते हैं कि खेसारी लाल उनके फैंस को कौन सा सरप्राइज देने आ रहे हैं.
खेसारी लाल का नया गाना
भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव ने अपने इंस्टा अकाउंट पर नये म्यूजिक वीडियो का पोस्टर शेयर किया है. पोस्ट शेयर करते हुए उन्होंने बताया कि वो रैपर बादशाह के सुपरहिट गाने पानी-पानी का भोजपुरी वर्जन बनाने जा रहे हैं. पोस्टर के बैकग्राउंड में बादशाह की तस्वीर लगी है. वहीं नीचे की साइड खेसारी लाल और अक्षरा सिंह खड़े हैं. मतलब पोस्टर फुल ऑन स्वैग है.
बालों से Kartik Aaryan को बेशुमार प्यार, क्या रोल के लिए सिर मुंडवाएंगे?
नये म्यूजिक वीडियो में खेसारी लाल अक्षरा सिंह के साथ रोमांस करते दिखेंगे. गाने के बारे में बताते हुए उन्होंने लिखा है कि '6 तारीख को सुबह 11 बजे सारेगामा हम भोजपुरी यूट्यूब चैनल पर ‘पानी पानी’ का भोजपुरी वर्जन मेरी और रिणी चंद्रा के आवाज और बादशाह भाई और अक्षरा सिंह के स्वैग में.' क्या बोलती है पब्लिक..! खेसारी लाल ने सोशल मीडिया पर पोस्टर शेयर करके फैंस को क्रिसमस से पहले एक छोटी सी ट्रीट दी है.
KBC: इस खेल के सबसे खराब खिलाड़ी हैं Amitabh Bachchan, खाने में दिखाते हैं नखरे
‘पानी पानी’ सॉन्ग ने मचाया था धमाल
‘पानी पानी’ सॉन्ग इस साल के सबसे सुपरहिट गानों में से एक है. बादशाह और जैकलीन फर्नांडिस के इस गाने को आस्था गिल ने गाया है. जिस पर अब तक 600 मिलियन से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं. बादशाह और जैकलीन का ये गाना 2021 के सबसे हाईएस्ट व्यूज सॉन्ग्स लिस्ट में भी शुमार है. गानों में लोगों को जैकलीन की अदाएं काफी पसंद आईं थी. इसके साथ ही बादशाह और आस्था गिल की जादुई आवाज तो है ही. गाने पर लोगों ने इंस्टा रील्स भी खूब बनाये थे.
वहीं अब बादशाह, खेसारी लाल और अक्षरा सिंह को साथ देखने के बाद गाने को लेकर फैंस का एक्साइटमेंट बढ़ा हुआ है. देखते हैं कि तीनों मिल कर क्या धमाल करने वाले हैं.