एक्टर विद्युत जामवाल (Vidyut Jammwal) की फिल्म खुदा हाफिज 2 अग्नि परीक्षा (Khuda Haafiz 2 Agni Pariksha) इस शुक्रवार सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. फिल्म में विद्युत के काम को खूब सराहना मिल रही है. साथ ही फिल्म को रिव्यू भी अच्छे मिले हैं. लेकिन फिर भी बॉक्स ऑफिस पर खुदा हाफिज 2 (Khuda Haafiz 2 Box Office Collection) खास कमाल दिखाने में नाकाम रही.
पहले दिन नहीं की अच्छी कमाई?
खुदा हाफिज 2 (Khuda Haafiz 2) का फर्स्ट डे रिस्पॉन्स काफी ठंडा रहा. अच्छे रिव्यू मिलने के बावजूद दर्शकों फिल्म देखने में ज्यादा दिलचस्पी नहीं दिख रहे हैं. इसी के चलते पहले दिन विद्युत की फिल्म ने खास कमाल नहीं किया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अपने ओपनिंग डे पर खुदा हाफिज 2 ने महज 1.5 करोड़ रुपये की कमाई की. इसी के साथ फिल्म की तुलना आदित्य रॉय कपूर की फ्लॉप फिल्म राष्ट्र कवच ओम से हो रही है.
इतना ही नहीं विद्युत जामवाल की इस फिल्म को अभी से ही इस साल की फेल हुई फिल्मों में रख दिया गया है. ओम, हीरोपंती 2 और धाकड़ जैसी फिल्मों के कलेक्शन से इसके ओपनिंग डे कलेक्शन की तुलना की जा रही है. हालांकि अभी देखना बाकी है कि खुदा हाफिज 2 अपने ओपनिंग वीकेंड में कुछ कमाल कर पाती है या नहीं.
ये है फिल्म की कहानी
विद्युत जामवाल के अलावा फिल्म में शिवालिका ओबेरॉय, बोधिसत्व शर्मा और शीबा चड्ढा जैसे स्टार्स देखने को मिले हैं. ये 2020 में आई फिल्म खुदा हाफिज का सीक्वल है. फिल्म की कहानी समीर और नरगिस की जिंदगी से शुरू होती है. पहली फिल्म में शिवालिका का किरदार नरगिस किडनैप हुआ था. तो वहीं इस बार उनकी बेटी को किडनैप होते दिखाया गया है. ये फिल्म रेप जैसे बड़े और सेंसिटिव इश्यू को सामने रखती है.
खुदा हाफिज को डायरेक्टर फारूक कबीर ने बनाया था. ऐसे में खुदा हाफिज 2 को भी उन्होंने ही डायरेक्ट किया है. हालांकि, पहली फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी, जबकि दूसरी के बारे में अभी कुछ साफ कहा नहीं जा सकता है.
अब इस फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन का भी खुदा ही हाफिज है!