scorecardresearch
 

खुशी कपूर की तस्वीर से ज्यादा चर्चा में हाई हील्स, कीमत जानकर होगी हैरानी

कुछ दिनों पहले ही खुशी कपूर अपनी बहन जाह्नवी कपूर के साथ दुबई में मस्ती करती नजर आईं थीं. जाह्नवी और खुशी दोनों ने रेगिस्तान में फोटोशूट कराया था, जो काफी वायरल हुआ था और उसे काफी पसंद भी किया गया था. दुबई ट्रिप पर खुशी ने ATV बाइक की सवारी का मजा भी लिया था. 

Advertisement
X
खुशी कपूर
खुशी कपूर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • खुशी की नई इंस्टा पोस्ट
  • हाई हील्स में खुशी
  • कीमत जानकर रह जायेंगे हैरान

खुशी कपूर उन स्टार किड्स में से हैं, जो बॉलीवुड डेब्यू से पहले ही सुर्खियों में छाई रहती हैं. खुशी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. खुशी कभी इंस्टा पर हॉलीडे पिक पोस्ट करती हैं, तो कभी वो दोस्तों के साथ मस्ती करती दिखती हैं. फिलहाल खुशी कपूर ने इंस्टाग्राम पर अपनी नई तस्वीर शेयर की है. जिसमे वो फुल ऑन पार्टी मोड में दिख रही हैं. अब आप सोच रहे होंगे कि हम खुशी की इस फोटो की इतनी चर्चा क्यों कर रहे हैं, तो चलिये आपको वो भी बता देते हैं. 

Advertisement

खुशी कपूर की हाई हील्स
खुशी कपूर की लेटेस्ट पिक में खास वो नहीं, बल्कि हाई हील्स है. व्हाइट और पर्पल कलर के आउटफिट के साथ उन्होंने पिंक कलर की शाइनी हाई हील्स पहनी हुई हैं. जिसकी कीमत 1,02,561.50 है. अगर आप सोच रहे हैं कि बस बात यहीं खत्म हो जाती है, तो थोड़ा ठहरिये. 

उर्फी जावेद से दिव्या खोसला कुमार तक: जब देसी सेलेब्स ने फिरंगी स्टार्स को किया कॉपी

सैंडल के बाद बारी आती है बैग की. फोटो में खुशी कपूर पराडा का बैग भी लिये हुए हैं. पिंक कलर के इस हैंडबैग की कीमत 1,38,842.50है. मतलब पिक में खुशी ने एक लाख का बैग और एक लाख की सैंडल कैरी की हुई है. 

खुशी की हील्स

दुबई में मस्ती करती आईं थी नजर 
कुछ दिनों पहले ही खुशी कपूर अपनी बहन जाह्नवी कपूर के साथ दुबई में मस्ती करती नजर आईं थीं. जाह्नवी और खुशी दोनों ने रेगिस्तान में फोटोशूट कराया था, जो काफी वायरल हुआ था और उसे काफी पसंद भी किया गया था. दुबई ट्रिप पर खुशी ने ATV बाइक की सवारी का मजा भी लिया था. 

Advertisement

सारा अली खान के नये 'नॉक नॉक' वीडियो में नजर आये विक्की कौशल, देखिये स्टार्स की मस्ती, VIDEO

इंटरव्यू के दौरान जाह्नवी कपूर कई बार अपनी बहन खुशी की लाइफस्टाइल के बारे में बात करते हुए दिखती हैं. एक बार करीना कपूर खान के शो पर जाह्नवी कपूर ने खुशी को लेकर कहा था कि खुशी उनसे ज्यादा सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती है और वो उनसे ज्यादा मॉर्डन भी हैं. 

 

Advertisement
Advertisement